लातेहार:पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए पीएलएफआई नक्सली संगठन के दो नक्सलियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार उग्रवादियों में लेस्लीगंज निवासी प्रतुल कुमार कच्छप और मनिका निवासी कार दीप उरांव शामिल हैं.
Naxalites Arrested in Latehar: लातेहार में हथियार के साथ दो नक्सली गिरफ्तार
लातेहार पुलिस ने दो नक्सलियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. पुलिस को इनके पास से हथियार और नक्सली पर्चे भी मिले हैं.
दरअसल लातेहार पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ नक्सली जिले की बिंदी रेलवे स्टेशन के निकट किसी घटना को अंजाम देने के लिए जमा हो रहे हैं. इस सूचना पर पुलिस ने एक टीम बनाकर नक्सलियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की. छापामारी के दौरान पुलिस ने बेंदी स्कूल के पास संदिग्ध अवस्था में दो लोगों को देखा. पुलिस को देखकर दोनों संदिग्ध व्यक्ति भागने लगे. जिसे पुलिस ने घेर कर पकड़ लिया. छानबीन के दौरान उनके पास से एक देसी पिस्तौल जिंदा गोली समेत नक्सली संगठन पीएलएफआई का पर्चा बरामद हुआ.
लेवी के लिए दहशत बनाने आए थे नक्सली:मामले की जानकारी देते हुए लातेहार एसडीपीओ संतोष कुमार मिश्र ने बताया कि दोनों नक्सली रेलवे लाइन निर्माण कार्य में लगे संवेदक से लेवी की मांग के लिए आए थे. दोनों उग्रवादी हथियार के बल पर दहशत बनाने और पोस्टर लगाकर डर का माहौल तैयार करने आए थे. परंतु पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर दोनों उग्रवादी पुलिस के हत्थे चढ़ गए.
पुलिस को मिल रही है लगातार सफलता:लातेहार एसपी अंजनी अंजन की सटीक सूचना तंत्र के कारण पुलिस को नक्सलियों और अपराधियों के खिलाफ लगातार सफलता मिल रही है. क्षेत्र में पीएलएफआई के नाम पर उग्रवादी संगठन अपना पैर जमाना चाह रहा था. परंतु पुलिस ने उनके मंसूबों को ध्वस्त कर दिया.
छापामारी दल में यह थे शामिल:गिरफ्तार उग्रवादियों से पुलिस को कई अन्य महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई है. जिसके आधार पर पुलिस आगे की कर्रवाई कर रही है. छापामारी दल में पुलिस इंस्पेक्टर चंद्रशेखर चौधरी, सब इंस्पेक्टर दिवाकर धोबी मोहम्मद शाहरुख, रोहित कुमार महतो ,अजय कुमार दास समेत अन्य पुलिस अधिकारी शामिल थे.