झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लातेहारः JJMP के दो उग्रवादी गिरफ्तार, वर्दी समेत अन्य सामान बरामद

लातेहार में सोमवार को पुलिस ने पतकी जंगल से झारखंड जन मुक्ति परिषद के दो उग्रवादियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार उग्रवादियों के पास से भारी मात्रा में लेवी की रसीद, पर्चा, उग्रवादियों की वर्दी समेत अन्य सामान बरामद हुए.

militants arrested in latehar.
दो उग्रवादी गिरफ्तार

By

Published : Aug 3, 2020, 5:35 PM IST

लातेहारः पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई कर सदर थाना क्षेत्र के पतकी जंगल से झारखंड जन मुक्ति परिषद के दो उग्रवादियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार उग्रवादियों में सूबेदार उरांव सतबरवा पलामू का रहने वाला है, जबकि विनोद उरांव परसही लातेहार का ही निवासी है. पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया.

दो उग्रवादी गिरफ्तार

दो उग्रवादी गिरफ्तार
दरअसल, सोमवार को पुलिस को सूचना मिली कि दोनों उग्रवादी मोटरसाइकिल पर सवार होकर पतकी जंगल के आस-पास मंडरा रहे हैं. इस सूचना पर पुलिस ने टीम बनाकर छापेमारी की. पुलिस को देखकर दोनों उग्रवादी मोटरसाइकिल से भागने लगे, लेकिन पुलिस ने उन्हें धर दबोचा. उग्रवादियों की जब तलाशी ली गई तो उनके पास से भारी मात्रा में लेवी की रसीद, पर्चा, उग्रवादियों की वर्दी समेत अन्य सामान बरामद हुए.

इसे भी पढ़ें-रांची: ASI हत्या मामले में 5 लोग पुलिस हिरासत में, ग्रामीणों ने तुपुदाना थाना का किया घेराव

सादे वर्दी में थे उग्रवादी
बताया गया कि दोनों उग्रवादी सादे कपड़े में मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहे थे, ताकि किसी को उन पर शक न हो, लेकिन सूचना पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की.

उग्रवादियों की चहलकदमी की थी सूचना
इस संबंध में इंस्पेक्टर अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि पतकी जंगल के आस-पास उग्रवादियों की चहल कदमी देखी जा रही है. इसी सूचना पर टीम बनाकर छापेमारी की गई और दोनों उग्रवादियों को गिरफ्तार किया गया. उग्रवादियों खिलाफ चलाई गई छापेमारी टीम में इंस्पेक्टर अमित कुमार गुप्ता, सब इंस्पेक्टर रंजीत राम समेत अन्य पुलिस के जवान शामिल थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details