झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड में ट्रेन हादसा: लातेहार में रेलवे इंजन और ट्रॉली में टक्कर, तीन की मौत

झारखंड में ट्रेन हादसा हुआ है. लातेहार में एक रेल इंजन और ट्रॉली में टक्कर हो गई जिसमें तीन लोगों को मौत हो गई है. हादसा उस वक्त हुआ जब एक ट्रॉली और ट्रेन एक ही ट्रैक पर आ गए. दोनों की आमने सामने की टक्कर हो गई. ट्रॉली में 8 लोग सवार थे जिसमे तीन की मौत हो गई जबकि 4 अन्य को गंभीर चोटें आईं हैं.

Railway engine and trolley collide in Latehar
Railway engine and trolley collide in Latehar

By

Published : Jan 11, 2022, 6:07 PM IST

Updated : Jan 11, 2022, 8:08 PM IST

लातेहार:झारखंड में ट्रेन हादसा हुआ है. जिले के चंदवा थाना क्षेत्र के निंद्रा और मैक्लुस्कीगंज रेलवे स्टेशन के बीच मंगलवार को रेलवे इंजन और ट्रॉली में टक्कर हो गई. इस हादसे में 3 लोगों की मौत होने की खबर है. घटना के बाद रेलवे के वरीय अधिकारी घटनास्थल की ओर रवाना हो गए हैं. कहा जा रहा है कि रेलवे की बिजली दुरुस्त करने वाली रेल इंजन और रेलवे की पटरी को चेक करने वाली ट्रॉली की आपस में भिड़ंत हो गई है.

लातेहार के लिए मंगलवार का दिन अमंगल साबित हुआ. जिले के चंदवा थाना क्षेत्र के मैक्लुस्कीगंज और निंद्रा रेलवे स्टेशन के बीच रेलवे इंजन और रेलवे ट्राली में टक्कर हो गई. इस हादसे में तीन रेलवे कर्मचारियों की मौत हो गई. वहीं, एक कर्मी घायल हो गया. ट्रेन हादसे के बाद रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया है. दरअसल मंगलवार की शाम टावर वैगन इंजन चंदवा से मैक्लुस्कीगंज की ओर रहा था. वहीं, रेलवे लाइन की मरम्मती का कार्य पूरा करने के बाद 8 रेल कर्मी ट्रॉली पर सवार होकर वापस लौट रहे थे. लेकिन लापरवाही के कारण दोनों एक की ट्रैक में आगे बढ़ गए. धुंध के कारण ट्रॉली पर सवार लोगों को पता नहीं चला कि सामने से इंजन आ रहा है. जब तक रेलकर्मी कुछ समझते तक तक दोनों की टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दो कर्मचारियों की मौत घटनास्थल में ही हो गई. जबकि एक की मौत इलाज के दौरान हो गई. वहीं, एक अन्य का इलाज चंदवा सीएचसी में किया जा रहा था. जबकि 4 अन्य कर्मियों को भी चोट लगी है.

हादसे का शिकार हुआ ट्रॉली

ये भी पढ़ें:गोमो स्टेशन पर 24 घंटे में दूसरी बार डिरेल हुई यात्री ट्रेन, अधिकारियों में मचा हड़कंप


मृतकों में प्रिंस कुमार जूनियर इंजीनियर यूएसडीएफ, निरंजन कुमार ट्रॉलीमैन, राजमुनि सिंह शामिल हैं. जबकि श्रवण कुमार गंभीर रूप से घायल हैं. घायल श्रवण ने बताया कि वे सभी लोग काम खत्म कर ब्लॉक लेने के बाद ट्रॉली से वापस टोरी लौट रहे थे. इसी बीच हादसा हुआ. हादसे के बाद रेलवे प्रबंधन एक्टिव है. प्रशासन जांच कर रहा है कि आखिर इतनी बड़ी लापरवाही कैसे हुई. प्रशासन का कहना है कि हादसे के लिए जिम्मेदार लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Jan 11, 2022, 8:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details