लातेहार:झारखंड में ट्रेन हादसा हुआ है. जिले के चंदवा थाना क्षेत्र के निंद्रा और मैक्लुस्कीगंज रेलवे स्टेशन के बीच मंगलवार को रेलवे इंजन और ट्रॉली में टक्कर हो गई. इस हादसे में 3 लोगों की मौत होने की खबर है. घटना के बाद रेलवे के वरीय अधिकारी घटनास्थल की ओर रवाना हो गए हैं. कहा जा रहा है कि रेलवे की बिजली दुरुस्त करने वाली रेल इंजन और रेलवे की पटरी को चेक करने वाली ट्रॉली की आपस में भिड़ंत हो गई है.
लातेहार के लिए मंगलवार का दिन अमंगल साबित हुआ. जिले के चंदवा थाना क्षेत्र के मैक्लुस्कीगंज और निंद्रा रेलवे स्टेशन के बीच रेलवे इंजन और रेलवे ट्राली में टक्कर हो गई. इस हादसे में तीन रेलवे कर्मचारियों की मौत हो गई. वहीं, एक कर्मी घायल हो गया. ट्रेन हादसे के बाद रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया है. दरअसल मंगलवार की शाम टावर वैगन इंजन चंदवा से मैक्लुस्कीगंज की ओर रहा था. वहीं, रेलवे लाइन की मरम्मती का कार्य पूरा करने के बाद 8 रेल कर्मी ट्रॉली पर सवार होकर वापस लौट रहे थे. लेकिन लापरवाही के कारण दोनों एक की ट्रैक में आगे बढ़ गए. धुंध के कारण ट्रॉली पर सवार लोगों को पता नहीं चला कि सामने से इंजन आ रहा है. जब तक रेलकर्मी कुछ समझते तक तक दोनों की टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दो कर्मचारियों की मौत घटनास्थल में ही हो गई. जबकि एक की मौत इलाज के दौरान हो गई. वहीं, एक अन्य का इलाज चंदवा सीएचसी में किया जा रहा था. जबकि 4 अन्य कर्मियों को भी चोट लगी है.