झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लातेहार: बेतला नेशनल पार्क में बाघिन की मौत, शोक में पूरा शहर - बेतला नेशनल पार्क में बाघिन की मौत

लातेहार बेतला नेशनल पार्क के अंदर रोड नंबर-2 से बीती रात एक बाघिन का शव मिला है. पलामू टाइगर रिजर्व के डायरेक्टर वाई के दास ने बताया कि घटना हमारे टाइगर रिजर्व क्षेत्र के लिए काफी दुखद है .

Betla National Park Latehar, Tiger Famous Area Betla, Death of tigress, Death of tigress in Betla National Park, Forest Department Latehar, बेतला नेशनल पार्क लातेहार, टाइगर प्रसिद्ध क्षेत्र बेतला, बाघिन की मौत, बेतला नेशनल पार्क में बाघिन की मौत, वन विभाग लातेहार
पार्क में पड़ी बाघिन की लाश

By

Published : Feb 16, 2020, 12:54 PM IST

Updated : Feb 16, 2020, 7:33 PM IST

लातेहार: टाइगर प्रसिद्ध क्षेत्र के नाम से पूरे देश में विख्यात बेतला नेशनल पार्क के लिए शनिवार का दिन काफी दुखद रहा. जहां पार्क के अंदर रोड नंबर-2 से बीती रात एक बाघिन का शव मिला.

देखें पूरी खबर

शरीर पर पाए गए चोट के निशान

जानकारी के अनुसार, शनिवार देर शाम लगभग 8:00 बजे वन विभाग के कर्मी वन क्षेत्र की पेट्रोलिंग कर वापस लौट रहे थे. इसी क्रम में पार्क के रोड नंबर-2 में एक बाघिन पड़ी दिखी. जिसके बाद वन विभाग के कर्मियों ने पास जाकर देखा तो बाघिन के शरीर से किसी तरह की कोई हरकत नहीं हो रही थी और उसके शरीर पर चोट के निशान भी थे.

ये भी पढ़ें-बाल सुधार गृह में डबल मर्डर के आरोपी को गांजा पहुंचाने आए दो युवक गिरफ्तार, नशीला पदार्थ बरामद

बंद किया गया पार्क

मामले की सूचना वनकर्मियों ने तत्काल अपने आला अधिकारियों को दी. जिसके बाद पूरे वन क्षेत्र के साथ-साथ वन विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मच गई. घटना के बाद सुबह से पार्क में भ्रमण का कार्य पूरी तरीके से बंद कर दिया गया और घटनास्थल पर वन विभाग के आला अधिकारियों के साथ पशु चिकित्सकों की स्पेशल टीम पहुंचकर पोस्टमार्टम करने में जुट गई.

ये भी पढ़ें-बढ़ी गैस की कीमतों के खिलाफ सड़क पर यूथ कांग्रेस, कहा- महिला सशक्तिकरण का ढोंग कर रही सरकार

विभाग हर पहलुओं की जांच कर रहा है

वन विभाग पलामू टाइगर रिजर्व के डायरेक्टर वाई के दास ने बताया कि घटना हमारे टाइगर रिजर्व क्षेत्र के लिए काफी दुखद है और प्रथम दृष्टया यह घटना बीती रात बायसन और बाघिन के बीच लड़ाई होने के बाद घटित हुई है. जिसमें बाघिन की मौत हुई है. उन्होंने कहा कि फिलहाल पूरे मामले को लेकर वन विभाग हर पहलुओं की जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पूरा खुलासा हो सकता है.

Last Updated : Feb 16, 2020, 7:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details