लातेहार:जिले के चंदवा थाना क्षेत्र के चेतर नदी के पास भीषण सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों की अज्ञात वाहन से कुचलकर मौत हो गई है. घटना के कारण ग्रामीणों में काफी आक्रोश है. स्थानीय लोग मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- 'तुम मेरी नहीं हो सकी तो किसी और की नहीं होने दूंगा' और फिर...
कैसे हुआ हादसा
दरअसल हादसे में मारे गए तीनों लोग मोटरसाइकिल पर सवार होकर बालूमाथ थाना क्षेत्र के आरा से चंदवा गांव आए हुए थे. शुक्रवार देर रात जब वे लौट रहे थे, तभी नदी मोड़ के पास सामने से आ रहे अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल को चपेट में ले लिया. अज्ञात वाहन के धक्के से मोटरसाइकिल सवार तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इनमें से दो लोगों रामकुमार गंझु और तेतर गंझू की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. जबकि एक घायल राजेश गंझू की मौत रिम्स ले जाने के दौरान हुई. सभी मृतक बालूमाथ थाना क्षेत्र के आरा गांव के ही रहने वाले बताए जा रहे हैं.
हादसे के बाद हंगामा
हादसे के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है. लोगों ने आरोप लगाया है कि इस रास्ते पर हमेशा वाहन तेज गति में चलते हैं, जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. हंगामा कर रहे लोगों ने दुर्घटना में मारे गए तीनों युवकों के परिजनों को तत्काल मुआवजा देने की मांग की है. इधर घटना के बाद पुलिस ने दो युवकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.