झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बरवाडीह में 3 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन, 8 पंचायतों के स्थायी समिति सदस्यों ने लिया हिस्सा

कला संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार और ग्रामीण विकास पंचायती राज के निर्देश पर लातेहार के बरवाडीह प्रखंड मुख्यालय सभागार में तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है. जिसमें मास्टर ट्रेनर सरिता कुजूर ने द्वारा पंचायत प्रतिनिधियों और स्थाई समिति के सदस्यों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है.

By

Published : Aug 28, 2019, 9:20 PM IST

प्रशिक्षण शिविर

लातेहार: कला संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार और ग्रामीण विकास पंचायती राज के निर्देश पर बरवाडीह प्रखंड मुख्यालय सभागार में 8 पंचायतों की स्थाई समिति के सदस्यों 3 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर की का आयोजन किया गया है. जिसमें प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ मास्टर ट्रेनर सरिता कुजूर ने पंचायत प्रतिनिधियों और स्थाई समिति सदस्यों को प्रशिक्षण दिया. इस दौरान कई प्रबुद्ध नागरिकों ने भी शिविर में हिस्सा लिया.

देखें पूरी खबर

प्रशिक्षण की शुरूआत के दौरान मास्टर ट्रेनर ने स्थाई समिति के सदस्यों को बताया कि गांव के विकास के लिए पंचायती राज्य व्यवस्था को मजबूत होना सबसे महत्वपूर्ण है. कला संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार और ग्रामीण विकास पंचायती राज के निर्देश पर स्थाई समिति का भी गठन किया गया है. जिसको और मजबूत बनाने के उद्देश्य से सरकार प्रशिक्षण शिविर चला कर पंचायत के मुखिया, वार्ड सदस्य और पंचायत समितियों को प्रशिक्षित कर रही है. जिससे सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं का सही तरीके से जनता लाभ उठा सकें.

ये भी पढ़ें:- अंतरराष्ट्रीय बंदरगाह शुरू होने से मुंबई की तरह झारखंड में बढ़ेगा अपराध का ग्राफ: हेमंत सोरेन

मास्टर ट्रेनर सरिता कुजूर ने बताया कि 3 दिनों की इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य रूप से ग्राम पंचायत की विकास योजनाओं और स्वच्छ भारत अभियान में ग्रामसभा अध्यक्षों की भूमिकाओं को बताया गया. साथ ही महिलाओं की स्वच्छता संबधी जानकारियां दी गई. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान पंचायत प्रतिनिधियों और स्थाई समिति के सदस्यों को प्रोजेक्टर के माध्यम से भी सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारियां दी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details