लातेहार: जिला पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर साइबर क्राइम करने वाले तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. तीनों अपराधी बिहार के रहने वाले हैं, लेकिन वे लातेहार जिला मुख्यालय में रहकर केरल लॉटरी के नाम पर साइबर क्राइम करते थे.
दरअसल, नेशनल साइबर क्राइम रिर्पोटिंग पोर्टल के प्रतिबिंब ऐप पर तेलंगाना के एक व्यक्ति की शिकायत दर्ज हुई थी. जिसमें उसके साथ साइबर क्राइम होने की शिकायत की गई थी. साइबर अपराधियों का लोकेशन लातेहार दिखाई दे रहा था. मामले की जानकारी होने के बाद लातेहार एसपी अंजनी अंजन के निर्देश पर डीएसपी संतोष कुमार मिश्रा के नेतृत्व में एक एसआइटी का गठन किया गया और पूरे मामले की जांच आरंभ की गई.
इसी क्रम में एसआईटी ने लोकेशन के आधार पर लातेहार जिला मुख्यालय के चंदनडीह मोहल्ले में स्थित एक घर में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान तीन संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया गया. छानबीन के क्रम में वहां लगभग 29 मोबाइल फोन, 25 सिम कार्ड समेत साइबर ठगी से संबंधित कई कागजात बरामद हुए. इसके बाद पुलिस ने हिरासत में लिए गए आनंद कुमार, सुलीचंद कुमार और छोटू कुमार को गिरफ्तार कर लिया. तीनों अपराधी बरबीघा शेखपुरा के रहने वाले हैं.
केरल लॉटरी के नाम पर करते थे ठगी:एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों से जब पूछताछ की गई तो पता चला कि वे केरल लॉटरी के नाम पर लोगों से ठगी करते थे. लॉटरी का मैसेज भेज कर उनसे ओटीपी मांगते थे और उसके बाद साइबर क्राइम करते थे. एसपी ने बताया कि अपराधियों का एक गिरोह काम कर रहा था. जिसके तीन अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पूरे मामले की छानबीन की जा रही है. अन्य अपराधियों की भी पहचान का प्रयास किया जा रहा है. जल्द ही अन्य अपराधियों की भी गिरफ्तारी होगी.