झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चरम पर चोरों का आतंक: एक ही रात में कई घरों में चोरी

लातेहार जिला मुख्यालय में इन दिनों चोरों का आतंक चरम पर पहुंच गया है. बीती रात चोरों ने शहर के लगभग आधा दर्जन घरों में चोरी कर ली.

Robbery in Latehar, Latehar Police, Crime in Latehar, Theft in Latehar, लातेहार में चोरी, लातेहार पुलिस, लातेहार में अपराध
चोरी के बाद पीड़त परिवार

By

Published : Mar 1, 2020, 11:58 PM IST

लातेहारः जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. वो वारदात को अंजाम देने में जरा भी नहीं हिचकते हैं. हद तो तब होती है कि एक ही रात में चोर कई घरों में वारदात को अंजाम दे देते हैं, और फिर आसानी से चलते बनते हैं.

देखें पूरी खबर

जानकारी के अनुसार, चोरों ने खास कर उन घरों को अपना निशाना बनाया, जिन घरों के मालिक अपने घर से बाहर गए थे, या घर बंद थे. जिन घरों में चोरी हुई उनमें शिक्षक हरिवंश पासवान, राजस्व कर्मचारी उदित प्रसाद, पुलिस कांस्टेबल कृष्णा राम, दुकानदार प्रदीप प्रसाद, उदय प्रसाद समेत अन्य लोगों के घर शामिल हैं.

नगद समेत सोने के गहने चोरी

इस संबंध में पुलिस कांस्टेबल कृष्णा राम की पत्नी ने बताया कि वे लोग अपने नए घर में सो रहे थे. क्योंकि नया घर अभी अंडर कंस्ट्रक्शन है. इस कारण सारा सामान पुराने घर में रखा हुआ था. रात को चोरों ने घर का ताला तोड़कर 32,000 नगद समेत सोने के गहने चोरी कर लिए. उनके पति गुमला जिले में कार्यरत हैं, जो घर में नहीं थे.

ये भी पढ़ें-राज्य सरकार से मजदूरों की मांग, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार पर ध्यान दे सरकार

पुलिस कर रही जांच

वहीं, चोरों के आतंक से शहर के लोग सहम गए हैं. इससे पहले भी पिछले दिनों शहर के कई घरों में चोरी की घटना हो चुकी है. फिलहाल घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है. पुलिस ने पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details