झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लातेहारः 48 घंटे बाद भी नहीं टूटा टाना भगतों का धरना, कोयले की ढुलाई ठप - लातेहार में टाना भगत समुदाय का धरना

लातेहार के टोरी रेलवे स्टेशन पर रेलवे ट्रैक को जाम कर टाना भगत समुदाय के लोग पिछले 48 घंटे से धरने पर बैठे हैं. टाना भगत का कहना है कि छोटानागपुर टेनेंसी एक्ट का पालन करते हुए जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता तब तक वो लोग धरना से नहीं उठेंगे.

tana bhagat community demonstration
लातेहार में टाना भगत समुदाय का धरना

By

Published : Sep 4, 2020, 2:39 PM IST

लातेहारः छोटानागपुर टेनेंसी एक्ट लागू करवाने की मांग को लेकर टाना भगत समुदाय के लोग पिछले 48 घंटे से रेलवे ट्रैक पर बैठकर आंदोलन कर रहे हैं, अभी तक ना तो इन्हें उचित आश्वासन मिला और ना ही इनकी मांगों पर कार्रवाई हो सकी. ऐसे में टाना भगत समुदाय के लोग रेलवे ट्रैक पर जमे हुए हैं.

देखें पूरी खबर
रेलवे ट्रैक जाम कर धरना-प्रदर्शन जारीदरअसल भूमि से संबंधित अपनी मांगों को लेकर टाना भगत समुदाय के लोग बुधवार से ही लातेहार जिले के टोरी रेलवे स्टेशन पर रेलवे ट्रैक को जाम कर धरना पर बैठे हुए हैं. टाना भगत का कहना है कि छोटानागपुर टेनेंसी एक्ट का पालन करते हुए जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं की जाएंगी, तब तक वो लोग धरना से नहीं उठेंगे. साथ ही कहा कि धरनास्थल पर वार्ता के लिए राज्यपाल, मुख्यमंत्री या मोदी सरकार को आना होगा. साथ ही उनकी मांगों की मंजूरी को लिखित आश्वासन देना होगा, तभी रेलवे ट्रैक से धरना समाप्त होगा.इसे भी पढ़ें-रेलवे का स्पष्टीकरण: एकमात्र महिला यात्री के लिए नहीं चलाई गई दिल्ली-रांची राजधानी एक्सप्रेस


रेलवे को हो रहा करोड़ों का नुकसान
48 घंटे से रेलवे ट्रैक जाम रहने से रेलवे को करोड़ों रुपये की क्षति हो रही है. अनुमान लगाया जा रहा है कि अब तक रेलवे को कम से कम 100 करोड़ रुपए के राजस्व का नुकसान हो चुका है. धरने पर बैठे टाना भगत समुदाय के लोग किसी भी व्यक्ति की बात सुनने को तैयार नहीं है. समुदाय के लोगों का कहना है कि धरना पर वार्ता करने वहीं आएगा, जिसके पास छोटानागपुर टेनेंसी एक्ट को लागू करवाने की शक्ति हो. समुदाय के लोगों ने डीसी और एमएलए की बातों को भी सुनने से साफ इनकार कर दिया. विभिन्न मांगों को लेकर टोरी रेलवे स्टेशन के निकट रेलवे ट्रैक पर झारखंड राज्य के रांची, लातेहार, चतरा, लोहरदगा, गुमला समेत अन्य जिलों के टाना भगत समुदाय के लोग धरना दे रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details