लातेहार: जिले के बरियातू थाना क्षेत्र अंतर्गत साल्वे गांव निवासी अजय गंझु का शव शनिवार को गांव से बाहर पत्थर खदान के गड्ढे में बरामद हुआ. युवक की शादी 10 मई को होने वाली थी. लेकिन शादी से पहले ही युवक का शव संदेहास्पद स्थिति में बरामद हुआ. इधर मृतक के परिजनों का आरोप है कि युवक की हत्या की गई है.
ये भी पढ़ें:Jharkhand News: हरियाणा से कोडरमा आया था दूल्हा लेने बालिका वधु, पुलिस ने भेज दिया सरकारी ससुराल
जानकारी के अनुसार, अजय नाम का युवक हैदराबाद में मजदूरी का काम करता था. 10 मई को उसकी शादी होनी थी, इसलिए वह कुछ दिन पहले ही अपने घर वापस लौटा था. शुक्रवार की रात वह खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने चला गया था. शनिवार की सुबह ही वह घर निकल गया. इसी बीच दोपहर में गांव के ही एक व्यक्ति ने अजय के परिजनों को सूचना दी कि अजय का शव पत्थर खदान के गड्ढे में पड़ा हुआ है.
सूचना के बाद अजय के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और उसकी पहचान की, इसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेज दिया. परिजनों के अनुसार मृतक के पैर के पास कपड़ा जला हुआ पाया गया. मृतक के परिजनों ने बताया कि अजय की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. लेकिन पिछले दो-तीन दिनों से वह कुछ अजीब सा बर्ताव कर रहा था. शनिवार की सुबह वह घर से गायब हो गया था. बाद में उसका शव एक गड्ढे में पड़ा हुआ मिला.
परिजनों ने बताया कि अजय के पैर के पास उसका कपड़ा जला हुआ पाया गया. इसे देखकर कई प्रकार के संदेश भी मन में उत्पन्न हो रहे हैं. परिजनों ने पुलिस प्रशासन से मांग किया कि मामले की उचित छानबीन की जाए. मृतक के परिजनों का कहना है कि जिस पत्थर खदान में युवक का शव पाया गया है, उसके एक कर्मी पर भी उन्हें शक है. बारियातू थाना प्रभारी मुकेश चौधरी ने कहा कि मामले की हर पहलू को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा.
पुलिस के अनुसार अजय गंझू के सिर पर गंभीर चोट के भी निशान पाए गए हैं. संभावना यह भी जताई जा रही है कि ऊंचाई से खदान में गिरने के कारण उसका सिर पत्थर से टकरा गया होगा, जिससे उसकी मौत हो गई होगी. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है .मामले की जांच के बाद ही घटना का कारण स्पष्ट रूप से पता चल पाएगा.