झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लातेहारः सुदेश भोक्ता हत्याकांड का खुलासा, 6 आरोपी गिरफ्तार - लातेहार में हत्या की खबरें

लातेहार के सुदेश भोक्ता हत्याकांड का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है. पुलिस ने सभी 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपियों ने अवैध संबंध के शक में उसकी हत्या कर दी.

सुदेश भोक्ता का हत्याकांड का खुलासा
सुदेश भोक्ता का हत्याकांड का खुलासा

By

Published : Jan 13, 2021, 7:03 PM IST

Updated : Jan 13, 2021, 7:16 PM IST

लातेहारः बालूमाथ थाना क्षेत्र निवासी सुदेश भोक्ता हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा करते हुए हत्याकांड में शामिल छह आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार अपराधियों में वीरेंद्र गंझू, जालंधर गंझू ,वासुदेव गंझू, बबन गंझू, तिलेश्वर गंझू और प्रवीण कुमार भोक्ता शामिल हैं. सभी चतरा के रहने वाले हैं.

देखें पूरी खबर.

एसपी प्रशांत आनंद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि बालूमाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत भलुआही गांव निवासी सुदेश भोक्ता का अपहरण कर अपराधियों ने हत्या कर दी थी और उसके शव को लातेहार-चतरा की सीमा पर स्थित चपरी जंगल में दबा दिया था.

मामले की छानबीन के दौरान पुलिस ने मृतक के शव को बरामद किया. छानबीन में पता चला कि वीरेंद्र गंझू और सुदेश भोक्ता के बीच कई दिनों से विवाद चल रहा था.

यह भी पढ़ेंःझारखंड में हो रही खनिज संपदा की लूट, विधायक राज सिन्हा का हेमंत सरकार पर बड़ा हमला

वीरेंद्र को शक था कि सुदेश का अवैध संबंध उसकी पत्नी के साथ है. इसी मामले को लेकर सुदेश और वीरेंद्र में हमेशा झगड़ा भी होता था. सुदेश ने वीरेंद्र को धमकी भी दी थी.

इसी से नाराज होकर वीरेंद्र ने अपने पांच अन्य साथियों के साथ योजना बनाकर सुदेश का अपहरण किया और उसकी हत्या कर शव को जंगल में दफन कर दिया.

वीरेंद्र की गिरफ्तारी से हुआ खुलासा

वीरेंद्र की गिरफ्तारी के बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ. जिसके आधार पर पुलिस ने हत्याकांड में शामिल अन्य अभियुक्तों को भी गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने अपराधियों के पास से एक बंदूक तथा अन्य सामान भी बरामद किया.

Last Updated : Jan 13, 2021, 7:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details