लातेहारःझारखंड के खेल मंत्री हफीजुल हसन ने लातेहार में एक कार्यक्रम के दौरान ऐलान किया कि वे झारखंड को खेल हब बनाएंगे. इसके लिए प्रयास शुरू कर दिए गए हैं. जिसकी शुरुआत लातेहार जिला मुख्यालय से हो रही है.
खेल मंत्री हफीजुल हसन का ऐलान, झारखंड को बनाएंगे खेल हब
झारखंड सरकार प्रदेश को खेल हब के रूप में विकसित करेगी. इसके लिए सभी जिलों में खेल सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी. जिसकी शुरुआत लातेहार से कर दी गई है.
ये भी पढ़ें-मंत्री के घर के बाहर धरने पर बैठी टेनिस प्लेयर, खेल विभाग ने कहा- नहीं दिया 5.50 लाख का हिसाब
दरअसल, रविवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राज्य के पर्यटन, खेलकूद एवं युवा कार्य मंत्री हफीजुल हसन लातेहार पहुंचे थे. उन्होंने यहां जिला मुख्यालय पर नवनिर्मित सिटी लाइब्रेरी, सिटी पार्क, बास्केटबॉल क्लब, कैरम क्लब, शतरंज क्लब, बिलियर्ड्स क्लब, टेबल टेनिस क्लब समेत अन्य खेल क्लबों का उद्घाटन किया. खेल मंत्री हफीजुल हसन ने जिला मुख्यालय के भारत माता भवन में सिटी जिम का भी फीता काटकर उद्घाटन किया.