लातेहारः 15 फरवरी को बेतला नेशनल पार्क में बाघिन की मौत का मामला तूल पकड़ता नजर आ रहा है. वन विभाग की टीम ने बाघिन की मौत की वजह बाईसन के झुंड के हमले को बताया था. वहीं राज्य के पूर्व मंत्री और जमशेदपुर पूर्व से विधायक सरयू राय ने पूरे मामले को संदिग्ध बताते हुए मामले की जांच कराने की मांग राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से की है.
मामले में विधायक सरयू राय ने वन विभाग की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करते हुए विभाग पर कई आरोप लगाए हैं. वहीं वन विभाग के निर्देशक वाइके दास ने मामले में पीसी कर विधायक सरयू राय के आरोप को गलत बताया है. निदेशक ने कहा कि मामले की जांच एनटीसीए के प्रतिनिधि डॉ डीके श्रीवास्तव के द्वारा नहीं कराया गया, क्योंकि डॉ डीके श्रीवास्तव पर करोड़ों रुपए का गबन का आरोप है. ऐसे में उनसे जांच कराना गलत है.