लातेहारः वाहन चालकों की लापरवाही के कारण इन दिनों लातेहार जिले में सड़क दुर्घटना में काफी वृद्धि हुई है. सोमवार की देर रात भी जिले के चंदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत नवाड़ी गांव के पास बाइक और मिनी ट्रक में टक्कर हो गई. इस घटना में बाइक पर सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल की भी स्थिति गंभीर बताई जा रही है.
Road Accident in Latehar: बाइक और मिनी ट्रक में टक्कर, एक की मौत, दूसरा घायल - लातेहार न्यूज
लातेहार में सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई. जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है. हादसा चंदवा थाना क्षेत्र में हुआ है.
दरअसल सोमवार की रात चंदवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत सड़क लटदाग गांव के रहने वाले दो युवक एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर कहीं जा रहे थे. इसी दौरान एक मिनी ट्रक से बाइक की सीधी टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार युवक बिजेंदर गंझु की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि उसके साथ बाइक पर सवार युवक अशोक गंझु को गंभीर चोट आई है. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी. जिसके बाद एंबुलेंस के माध्यम से घायल को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया. जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक इलाज के बाद उसे रेफर कर दिया गया.
काफी देर तक बनी रही जाम की स्थितिःघटना के बाद घटनास्थल पर काफी देर तक जाम की स्थिति बनी रही. स्थानीय ग्रामीण भी इस घटना से काफी आक्रोशित थे. ग्रामीणों का कहना था कि सड़क पर वाहन अनियंत्रित गति से चलते हैं. वाहनों की गति नियंत्रित करने के लिए प्रशासन के द्वारा किसी प्रकार की कोई व्यवस्था नहीं की जा रही है. जिस कारण अक्सर ऐसी घटना घटती है. हालांकि पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर सड़क से दूर हटाया.
फिर दिखी लापरवाहीःघटना के बाद एक बार फिर चालक की लापरवाही सामने आई है. बताया जाता है कि घटना के समय बाइक पर सवार किसी भी युवक ने हेलमेट नहीं पहना था. इस कारण दुर्घटना में युवकों के सर पर ही गंभीर चोट आई . जिस से एक युवक की मौत घटनास्थल पर हो गई. ज्ञात हो कि लातेहार जिले में सड़क सुरक्षा को लेकर अक्सर जागरुकता अभियान भी चलाया जा रहा है. सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन नहीं करने वाले लोगों पर एक्शन भी लिया जा रहा है. इसके बावजूद अभी भी अधिकांश लोग सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन नहीं कर रहे और अपनी जान जोखिम में डालकर वाहन चला रहे हैं. घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. शव को पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल पहुंचाया गया है.