लातेहारः जिले में ट्रैक्टर और मोटरसाइकिल की टक्कर में पिता और पुत्र की मौत हो गई है. घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल पहुंचा दिया है. मृतकों में पिता सुंदर भगत और पुत्र राम कुमार भगत शामिल हैं. दोनों सदर प्रखंड के नवाड़ी के रहने वाले बताए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ेंःतीन अपराधी पिस्टल के साथ गिरफ्तार, माओवादियों के लिए करते थे काम
Road Accident In Latehar: सड़क हादसे में बाप-बेटे की मौत, घर में पसरा मातम - लातेहार में दो लोगों की मौत
लातेहार में सड़क हादसे में बाप-बेटे की मौत हो गई. दोनों सदर प्रखंड के रहने वाले थे. पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.
दरअसल सोमवार को पिता पुत्र मोटरसाइकिल पर सवार होकर किसी काम को लेकर लातेहार आए थे. सोमवार की रात वे लोग वापस अपने घर लौट रहे थे. इसी बीच लातेहार- मुरूप पथ पर विश्रामपुर गांव के निकट सामने से आ रहे एक ट्रैक्टर की चपेट में मोटरसाइकिल सवार आ गए. दुर्घटना इतनी भीषण थी कि मोटरसाइकिल पर सवार पिता-पुत्र की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
ग्रामीणों ने दी पुलिस को सूचनाःघटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए मामले की सूचना लातेहार पुलिस को दी. सूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस अपने साथ एंबुलेंस भी लेकर पहुंची थी. परंतु तब तक दोनों पिता-पुत्र की मौत हो चुकी थी. इसके बाद पुलिस ने दोनों के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंचा दिया. घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. आज मृतकों के शव का पोस्टमार्टम कर मृतक के परिजनों को सौंपा जाएगा.
अनियंत्रित ट्रैक्टर बन रहे हैं जानलेवाःलातेहार जिले में इन दिनों अनियंत्रित ट्रैक्टर लोगों की जान ले रहे हैं. बताया जाता है कि ट्रैक्टर चलाने वाले अधिकांश चालक बिना लाइसेंस के होते हैं. कई ट्रैक्टरों के चालक तो नाबालिग होते हैं. ऐसे में एक्सपर्ट चालक नहीं होने के कारण यह लोग काफी अनियंत्रित रूप से वाहन को चलाते हैं. जिससे अक्सर दुर्घटना होती रहती है.