झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड महागठबंधन में पड़ी दरार, चतरा सीट के लिए राजद ने भी कसी कमर

झारखंड में महागठबंधन में दरार पड़ चुकी है. सीट बंटवारे को लेकर पहले राजद नेता अन्नपूर्णा देवी के बीजेपी में शामिल हो चुकी है. वहीं, अब चतरा सीट पर भी राजद अपने प्रत्याशी उतारने की तैयारी में है.

चतरा सीट पर भी राजद अपने प्रत्याशी उतारने की तैयारी

By

Published : Mar 27, 2019, 5:18 PM IST

लातेहारः एनडीए से मुकाबला करने के लिए कांग्रेस की अगुवाई में बना महागठबंधन झारखंड में टूट की कगार पर है. महागठबंधन ने भले ही चतरा संसदीय क्षेत्र का सीट कांग्रेस के कोटे में दिया हो लेकिन राष्ट्रीय जनता दल इस सीट को किसी भी कीमत पर छोड़ने को तैयार नहीं है.

चतरा सीट पर भी राजद अपने प्रत्याशी उतारने की तैयारी

राजद केंद्रीय नेतृत्व में महागठबंधन के निर्णय को दरकिनार करते हुए अपने प्रत्याशी सुभाष यादव को आरजेडी का चुनाव चिन्ह भी अलॉट कर दिया. इधर, राजद के कार्यकर्ता चुनाव की तैयारी में जुट गए है. बता दें कि चतरा संसदीय क्षेत्र में राजद का दावा काफी पहले से था. लेकिन सीट के बंटवारे में चतरा कांग्रेस के कोटे में चली गई.

ये भी पढ़ें-अन्नपूर्णा को चतरा से प्रत्याशी बना सकती है भाजपा, रांची और कोडरमा सीट पर सस्पेंस बरकरार

महागठबंधन के फैसले को न मानते हुए राजद के केंद्रीय नेतृत्व ने चतरा संसदीय क्षेत्र के लिए अपने प्रत्याशी खड़ा करने के बाद लातेहार में राजद की कोर कमेटी की बैठक की. बैठक में निर्णय लिया गया कि अगर कांग्रेस इस सीट की दावेदारी नहीं छोड़ेगी तो राजद अपने बूते पर 14 लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ने की ताकत रखती है.

राजद के प्रदेश महामंत्री सह पूर्व विधायक रामचंद्र सिंह ने कहा कि महागठबंधन अभी अच्छी स्थिति में है. राजद चतरा से चुनाव जरूर लड़ेंगा साथ ही जरूरत पड़ी तो14 लोकसभा सीट पर भी प्रत्याशी उतारेंगे. राजद के केंद्रीय नेता लक्ष्मण प्रसाद यादव ने बताया कि वर्तमान में तेजस्वी यादव और राहुल गांधी के बीच बात चल रही है. राजद हर हाल में चतरा से चुनाव लड़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details