लातेहारः जिले के महुआडांड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत धोईटोली निवासी सेवानिवृत शिक्षक क्लेमेंट टोप्पो का शव रविवार को बरामद हुआ है. स्थानीय लोगों और परिवार के सदस्यों ने इस मामले में हत्या की आशंका जताई है. मृतक के सिर पर गहरे जख्म के निशान बने हुए हैं. घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है. हालांकि पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की छानबीन के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.
ये भी पढ़ेंः Witchcraft in Latehar: डायन बिसाही के आरोप में बुजुर्ग दंपती की हत्या! कई दिनों से किया जा रहा था प्रताड़ित
दरअसल सेवानिवृत्त शिक्षक क्लेमेंट टोप्पो सोमवार को अपने खेत में मकई की खेती करने गए थे. इसी बीच घरवालों को सूचना मिली कि घर से थोड़ी दूर पर क्लेमेंट लहूलुहान स्थिति में पड़े हुए हैं. सूचना मिलने के बाद घरवाले तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और उन्हें उठाकर अस्पताल पहुंचाया. परंतु चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. बताया जाता है कि मृतक के सिर पर गंभीर चोट के निशान बने हुए हैं. जिससे आशंका जताई जा रही है कि किसी धारदार हथियार से मारकर उनकी हत्या की गई है. हालांकि परिजन अभी स्पष्ट रूप से कुछ भी बताने में असमर्थता जता रहे हैं.
मुखिया ने दी पुलिस को सूचनाःइधर स्थानीय ग्रामीणों ने घटना की सूचना मुखिया सुषमा टोप्पो को दी. सूचना मिलते ही मुखिया घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली. उन्होंने घटना की जानकारी तत्काल पुलिस को भी दे दी. इधर मुखिया का कहना है कि प्रथम दृष्टया देखने में ऐसा प्रतीत हो रहा है कि रिटायर्ड शिक्षक की किसी ने धारदार हथियार से मारकर हत्या की है. उन्होंने कहा कि शव का पोस्टमार्टम कराने की मांग उन्होंने पुलिस से की है. साथ ही साथ पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करते हुए इसका खुलासा भी करने की मांग की है. मुखिया ने कहा कि घटना में जो भी दोषी पाए जाए उन पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.
पुलिस ने किया शव को बरामदःइधर घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस बल मृतक के शव को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो जाएगा. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि मामले को लेकर परिजनों और आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है. जल्द ही इस पूरे मामले का उद्भेदन किया जाएगा. हालांकि पुलिस के अधिकारियों ने शिक्षक की मौत की घटना को अभी हत्या और दुर्घटना दोनों बिंदुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रहे हैं. घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.