मनिका, लातेहार: जिले का मनिका विधानसभा आदिवासी बहुल क्षेत्र है. इस आदिवासी बहुल विधानसभा क्षेत्र में रोजगार का मुख्य साधन खेती और पशु पालन ही है. यहां की शिक्षा प्रतिशत 60 है. उग्रवादी गतिविधियों के कारण इस इलाके का विकास अच्छी तरह नहीं हो पाया, लेकिन जैसे ही उग्रवादियों की हलचल कम हुई, वैसे-वैसे इस विधानसभा क्षेत्र में भी विकास काम तेजी से होने लगे है.
राष्ट्रीय स्तर के पर्यटन स्थल
मनिका विधानसभा क्षेत्र प्रकृति की गोद में बसा हुआ है. नेतरहाट और बेतला जैसे राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान रखने वाले पर्यटन स्थल इस विधानसभा क्षेत्र में अवस्थित है. हालांकि, उग्रवाद के गढ़ के रूप में भी इस विधानसभा क्षेत्र को जाना जाता है. उग्रवाद के कारण इस विधानसभा क्षेत्र का विकास सही तरीके से नहीं हो सका है.
BJP का गढ़
मनिका विधानसभा क्षेत्र अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित सीट है. यह विधानसभा क्षेत्र मूल रूप से भाजपा का गढ़ माना जाता है. मनिका विधानसभा से बीजेपी के जमुना सिंह झारखंड के पहले वन मंत्री और 5 बार विधायक रह चुके हैं. वहीं, वर्तमान विधायक हरिकृष्ण सिंह लगातार 2 बार यहां से विधायक चुने गए हैं.
ये भी देखें- रांची में कांग्रेस की जन आक्रोश रैली आज, 15 सीटों पर जीत सुनिश्चित करने का फूंकेगी बिगुल
तेजी से हुए विकास कार्य
मनिका विधानसभा क्षेत्र में 4 प्रखंड मनिका, बरवाडीह, गारू और महुआडांड़ हैं. इसके अलावा लातेहार सदर प्रखंड के 5 पंचायत और पलामू के सतबरवा प्रखंड का दो पंचायत इस विधानसभा क्षेत्र में आते हैं. विधायक हरिकृष्ण सिंह का दावा है कि उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान क्षेत्र में काफी विकास किया है. लातेहार-गारू पथ का निर्माण, गारू प्रखंड में आजादी के 70 साल बाद बिजली पहुंचाने का काम, कोयल और औरंगा नदी में पुल निर्माण का काम और मनिका में डिग्री कॉलेज की स्थापना उनके प्रमुख कामों में शामिल हैं.