लातेहार: जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में इन दिनों प्रतिबंधित नक्सलियों का पोस्टर वार शुरू हो गया है. नक्सली संगठन अपने प्रतिद्वंदी संगठनों के खिलाफ गुंडा गिरोह होने का आरोप लगाते हुए पोस्टर चिपका रहे हैं. शनिवार को बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय में नक्सली संगठन झारखंड जनमुक्ति परिषद ने पोस्टर चिपकाया.
दरअसल, लातेहार जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र में बड़े पैमाने पर कोयला का व्यवसाय शुरू होने के बाद नक्सली संगठन अपना वर्चस्व बनाने के लिए पूरी तरह सक्रिय हो गए हैं. ऐसे में नक्सली अपने प्रतिद्वंदी संगठनों को निशाने पर लेते हुए उनके खिलाफ पोस्टर के माध्यम से लड़ाई आरंभ कर दिए हैं. शनिवार को बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय स्थित टमटम टोला चौक पर नक्सली संगठन जेजेएमपी ने पोस्टर चिपकाकर अपने प्रतिद्वंदी संगठन टीपीसी के खिलाफ जमकर आरोप लगाया. पोस्टर में जहां टीपीसी पर गुंडा गिरोह होने का आरोप लगाया गया है. वहीं, उस संगठन पर बेकसूर की हत्या करने का भी आरोप लगाया गया है. इसके अलावा कोयला माफियाओं के साथ मिलकर क्षेत्र की गरीब जनता का शोषण करने का भी आरोप पोस्टर के माध्यम से लगाया गया है.