झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पुलिस को सफलताः दो राइफल और 87 कारतूस बरामद, उग्रवादी संगठन टीएसपीसी ने छुपाए थे हथियार - Latehar SP Anjani Anjan

लातेहार में नक्सलियों के खिलाफ पुलिस को सफलता मिली है. सदर थाना क्षेत्र के जारम जंगल में उग्रवादी संगठन टीएसपीसी द्वारा बड़ी संख्या में छुपा कर रखे गए हथियार पुलिस ने बरामद किए हैं. नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन में दो राइफल और 87 कारतूस बरामद (Police recovered two rifles and 87 bullets) किए गए हैं.

Police recovered two rifles and 87 bullets in search operation against Naxalites in Latehar
लातेहार

By

Published : Jun 19, 2022, 7:46 PM IST

लातेहारः जिला पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए उग्रवादी संगठन टीएसपीसी द्वारा छुपा कर रखे गए दो राइफल समेत 87 कारतूस बरामद किया है. बरामद किए गए दोनों राइफल अत्याधुनिक हैं. एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर ये सफलता पुलिस ने हासिल (arms recovered in latehar) की है.

इसे भी पढ़ें- PLFI का एरिया कमांडर गजरा गिरफ्तार, गैंगरेप और हत्या समेत 15 नक्सली कांडों में था शामिल


लातेहार एसपी अंजनी अंजन (Latehar SP Anjani Anjan) को गुप्त सूचना मिली थी कि सदर थाना क्षेत्र के जारम जंगल में उग्रवादी संगठन टीएसपीसी ने बड़ी संख्या में हथियार और गोला बारूद छुपा कर रखा है. इसी सूचना पर एसपी के निर्देश पर पुलिस की एक टीम बनाई गयी और जंगल में सर्च अभियान चलाया गया. इस सर्च अभियान के दौरान पुलिस ने जंगल में छुपा कर रखे गए एक एके-56 राइफल, एक इंसास राइफल और 87 जिंदा कारतूस बरामद (Police recovered two rifles and 87 bullets) की है.

देखें पूरी खबर

मुठभेड़ के बाद छुपाकर रखा था हथियारः इस संबंध में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए पलामू डीआईजी राजकुमार लकड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि गत 26 मार्च को टीएसपीसी और पुलिस के बीच हुए मुठभेड़ के दौरान 3 उग्रवादी मारे गए थे जबकि कई उग्रवादी मौके से फरार होने में सफल हुए थे. फरार हुए उग्रवादियों ने जंगल में ही अपने हथियार और गोला-बारूद छुपा कर रखे थे. इसी बीच एसपी अंजनी अंजन को गुप्त सूचना मिली की जंगल में उग्रवादी हथियार छुपा कर रखे हैं. सूचना के बाद पुलिस ने छापेमारी (search operation against Naxalites) कर हथियार और गोला बारूद बरामद कर लिया है. इस छापेमारी दल में लातेहार पुलिस इंस्पेक्टर अमित कुमार गुप्ता, पुलिस अधिकारी अजय कुमार दास, रोहित कुमार महतो, धर्मेंद्र कुमार महतो, मधुसूदन प्रसाद समेत पुलिस के अन्य जवान शामिल रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details