लातेहार: जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में वैक्सीनेशन के प्रति अभी भी लोगों में उदासीनता है. जागरूकता की कमी होने के कारण ग्रामीण वैक्सीन लगवाने के प्रति गंभीर नहीं हो रहे हैं. लोगों को जागरूक करने के लिए युवा कांग्रेस ने नुक्कड़ नाटक का कार्यक्रम शुरू करवाया है. विधायक रामचंद्र सिंह ने हरी झंडी दिखाकर नुक्कड़ नाटक मंडली को ग्रामीण क्षेत्रों के लिए रवाना किया.
इसे भी पढ़ें: लातेहार में जंगली भालू के हमले से एक व्यक्ति की मौत
लातेहार जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में वैक्सीनेशन की रफ्तार धीमी है. ग्रामीण क्षेत्रों में अभी तक 25% लोगों ने भी टीका नहीं लगवाया गया है. लोगों में अभी भी वैक्सीन के प्रति काफी भ्रम की स्थिति बनी हुई है, जिसके कारण लोग टीकाकरण कराने से डरे हुए हैं.
युवा कांग्रेस ने उठाया कदम
ग्रामीणों को टीकाकरण के प्रति जागरूक करने के लिए युवा कांग्रेस ने कदम उठाया है. युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष आफताब आलम के नेतृत्व में नुक्कड़ नाटक मंडली के ओर से लोगों को टीकाकरण के प्रति जागरूक करने की योजना बनाई गई है. विधायक रामचंद्र सिंह ने हरी झंडी दिखाकर नुक्कड़ नाटक मंडली को ग्रामीण क्षेत्रों को लिए रवाना किया.