लातेहार:जिले केबरवाडीह प्रखंड अंतर्गत कार्यपालक पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी की कार्यशैली से नाराज सभी 13 पंचायत समिति सदस्यों ने बीते 23 फरवरी को सामूहिक इस्तीफा सौंपा था. जिसके बाद अब सभी सदस्यों ने इस्तीफा वापस लेने को लेकर प्रखंड पदाधिकारियों और पंचायत प्रतिनिधियों के साथ गुरुवार को बैठक की.
बरवाडीह प्रखंड के पंचायत समिति सदस्यों की बैठक प्रखंड प्रमुख की अध्यक्षता में बीते शनिवार को बुलाई गई थी. बैठक में भाग लेने प्रखंड के सभी पंचायत समिति सदस्य पहुंचे, लेकिन कार्यपालक पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी की कार्यशैली से नाराज सभी 13 पंचायत समिति सदस्यों ने अधिकारियों के सदस्यों की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए प्रखंड प्रमुख सुशीला देवी को संयुक्त रूप से अपना इस्तीफा पत्र सौंप दिया था. जिसके बाद अब इस्तीफा वापस लेने को लेकर पदाधिकारियों और पंचायत प्रतिनिधियों के साथ समन्वय में बनाने का दौर शुरू हो चुका है. इसको लेकर गुरुवार को अंचलाधिकारी के कक्ष में कार्यपालक पदाअधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ लंबे समय तक बैठक चली. जहां सभी पंचायत समिति सदस्यों के इस्तीफा वापस लेने को लेकर कई बिंदुओं पर चर्चा हुई, लेकिन इस बैठक के बाद भी अब तक सदस्यों ने अपना इस्तीफा वापस नहीं लिया है.