झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

अफसरों से नाराज 13 पंचायत समिति सदस्यों ने सौंपा था सामूहिक इस्तीफा, अब वापस लेने की कर रहे पहल - बरवाडीह प्रखंड

बरवाडीह प्रखंड के पंचायत समिति सदस्यों की बैठक प्रखंड प्रमुख की अध्यक्षता में बीते शनिवार को बुलाई गई थी. जहां कार्यपालक पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी की कार्यशैली से नाराज सभी 13 पंचायत समिति सदस्यों ने अधिकारियों पर सदस्यों की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए सभी ने अपना इस्तीफा सौंप दिया था. जिसके बाद अब इस्तीफा वापस लेने को लेकर पदाधिकारियों और पंचायत प्रतिनिधियों के साथ समन्वय बनाने का दौर शुरू हो चुका है.

Panchayat Samiti members ask for resignation back in latehar
पंसस की बैठक

By

Published : Feb 27, 2020, 7:07 PM IST

लातेहार:जिले केबरवाडीह प्रखंड अंतर्गत कार्यपालक पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी की कार्यशैली से नाराज सभी 13 पंचायत समिति सदस्यों ने बीते 23 फरवरी को सामूहिक इस्तीफा सौंपा था. जिसके बाद अब सभी सदस्यों ने इस्तीफा वापस लेने को लेकर प्रखंड पदाधिकारियों और पंचायत प्रतिनिधियों के साथ गुरुवार को बैठक की.

देखें पूरी खबर

बरवाडीह प्रखंड के पंचायत समिति सदस्यों की बैठक प्रखंड प्रमुख की अध्यक्षता में बीते शनिवार को बुलाई गई थी. बैठक में भाग लेने प्रखंड के सभी पंचायत समिति सदस्य पहुंचे, लेकिन कार्यपालक पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी की कार्यशैली से नाराज सभी 13 पंचायत समिति सदस्यों ने अधिकारियों के सदस्यों की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए प्रखंड प्रमुख सुशीला देवी को संयुक्त रूप से अपना इस्तीफा पत्र सौंप दिया था. जिसके बाद अब इस्तीफा वापस लेने को लेकर पदाधिकारियों और पंचायत प्रतिनिधियों के साथ समन्वय में बनाने का दौर शुरू हो चुका है. इसको लेकर गुरुवार को अंचलाधिकारी के कक्ष में कार्यपालक पदाअधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ लंबे समय तक बैठक चली. जहां सभी पंचायत समिति सदस्यों के इस्तीफा वापस लेने को लेकर कई बिंदुओं पर चर्चा हुई, लेकिन इस बैठक के बाद भी अब तक सदस्यों ने अपना इस्तीफा वापस नहीं लिया है.

और पढें- खूंटी के परासी पंचायत में धारा 144 लागू , SDO उत्कर्ष गुप्ता ने दिए निर्देश

बैठक के बाद पंचायत समिति अध्यक्ष मंसूर आलम ने बताया कि अंचलाधिकारी की पहल के बाद पंचायत समिति सदस्यों के प्रतिनिधिमंडल और प्रखंड विकास पदाधिकारी के बीच वार्ता को लेकर बैठक हुई थी. जिसमें सदस्यों की ओर से बात रखी गई कि पंचायत समिति के सदस्यों को किसी भी तरीके का मान-सम्मान नहीं दिया जाता है. साथ ही कई तरह की खामियां हैं, जिसको लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी की ओर से पहल करने की बात कही गई है. वहीं प्रखंड प्रमुख सुशीला देवी ने बताया पंचायत समिति सदस्यों के इस्तीफा दिए जाने के बाद कार्यपालक पदाधिकारी और सदस्यों के बीच फिलहाल समन्वय बनाया गया है. लेकिन अभी तक इस्तीफा वापस नहीं लिया गया है, क्योंकि सदस्यों की 8 बिंदुओं पर जो मांगे हैं, वो पूरी होने के बाद ही सदस्य अपना इस्तीफा वापस लेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details