लातेहार:जिले में ईटीवी भारत का असर दिखा है. विभिन्न लैंपस के गोदामों में पड़े धान का उठाव शनिवार से शुरू कर दिया गया है. धान का उठाव होने से अब पुनः धान क्रय केंद्रों में किसानों से धान की खरीदारी आरंभ कर दी जाएगी. क्रय केंद्रों के गोदामों से धान का उठाव न होने के कारण धान की खरीदारी बंद होने की खबर ईटीवी भारत ने चलाई थी.
क्या है मामला
दरअसल, जिले के कई धान क्रय केंद्रों में इन दिनों किसानों से धान की खरीदारी नहीं की जा रही थी. खरीदारी न होने के संबंध में क्रय केंद्रों के प्रतिनिधियों का कहना था कि अब तक उन्होंने किसानों से जो धान खरीदा था, उससे उनका गोदाम पूरी तरह भरा पड़ा है. ट्रांसपोर्टर की ओर से धान का उठाव नहीं किए जाने के कारण गोदाम में जगह नहीं बची है. इसी कारण मजबूरी में उन्होंने किसानों से धान की खरीदारी बंद कर दी है इसलिए जब तक गोदाम से धान का उठाव नहीं होता तब तक धान की खरीदारी करना मुश्किल है.
ये भी पढ़ें-होमगार्ड के जवान और उसके पिता को बदमाशों ने पीटा, अस्पताल में चल रहा इलाज
ईटीवी भारत ने उठाया था मुद्दा
किसानों और क्रय केंद्रों के प्रतिनिधियों की समस्या से संबंधित इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया था. मामले में डीसी अबु इमरान ने आश्वस्त किया था कि 24 घंटे के अंदर गोदामों से धान का उठाव ट्रांसपोर्टर के जरिए आरंभ कर दिया जाएगा. ऐसा न होने पर ट्रांसपोर्टर पर कार्रवाई भी की जाएगी. खबर के 24 घंटे के अंदर ही ट्रांसपोर्टर के माध्यम से गोदाम से धान का उठाव आरंभ कर दिया गया है.
मजदूर नहीं मिलने की है समस्या
इस संबंध में ट्रांसपोर्टर के प्रतिनिधि प्रदीप ठाकुर ने कहा कि मजदूर न मिलने के कारण ही वे लोग गोदाम से धान का उठाव नहीं कर पा रहे थे लेकिन आज से उठाव आरंभ हो गया है. मनन चौटांग लैंपस से धान का उठाव किया जा रहा है. लातेहार लैंपस से भी आज ही धान का उठाव हो जाएगा.
जिले में हो चुकी है 22,000 क्विंटल धान की खरीदारी
लातेहार जिले में अब तक लगभग 22,000 क्विंटल धान की खरीदारी विभिन्न धान क्रय केंद्रों में की जा चुकी है. गोदाम खाली होने के बाद एक बार फिर से धान की खरीदारी तेज होगी. गोदाम से धान का उठाव आरंभ होने से किसानों को फिर से धान बेचने के लिए मैसेज भेजने का काम आरंभ किया जा रहा है.