लातेहार: जिले के सदर थाना क्षेत्र के सुकरी गांव निवासी उमेश प्रसाद सोमवार को ललगढ़ी गांव गया हुआ था. इसी दौरान सफेद रंग की गाड़ी से कुछ लोग आए और उसे उठाकर अपने साथ ले गए. उसके बाद उसकी हत्या कर मनिका थाना क्षेत्र के कुमंडी पथ पर फेंक दिया. जब लोगों ने सड़क पर शव को देखा तो इसकी सूचना मनिका पुलिस को दी. उसके बाद पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लातेहार ले आई.
लातेहार में युवक की हत्या, परिजनों ने लगाया जेजेएमपी उग्रवादियों पर आरोप - Young man deadbody found on Kumundi path
लातेहार जिले में उग्रवादियों की गतिविधियां अचानक बढ़ गई हैं. सोमवार को मनिका थाना क्षेत्र के कुमंडी पथ पर उमेश प्रसाद नामक युवक का शव मिला. मृतक के परिजनों का आरोप है कि उग्रवादियों ने उसकी हत्या की है.
जहां उमेश के परिजनों ने उसकी पहचान की. सुकरी गांव निवासी उमेश प्रसाद उग्रवादियों की हिट लिस्ट में शामिल था. उमेश के परिजनों ने बताया कि कई बार उस पर उग्रवादियों ने हमला करने का प्रयास किया था. इसी डर से वह गांव छोड़कर लातेहार रहने लगा. उग्रवादियों के द्वारा युवक की हत्या की जानकारी मिलने के बाद एसपी प्रशांत आनंद समेत जिले के कई वरीय पुलिस पदाधिकारियों ने अस्पताल पहुंचकर परिजनों से जानकारी ली. हालांकि पुलिस ने इस मामले में जांच के बाद ही कुछ कहने की बात कही है.