झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Accident in Latehar: पत्नी को बस में बैठाकर घर लौट रहा था पति, रास्ते में मौत - लातेहार की खबर

लातेहार में हुए सड़क हादसे में एक शख्स की मौत हो गई. वो गुमला का रहने वाला था. ईस्टर की छुट्टी मनाकर वो घर लौट रहा था. कुरो मोड़ के पास शख्स की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई.

one person died due to road accident in latehar
one person died due to road accident in latehar

By

Published : Apr 19, 2022, 10:10 AM IST

लातेहारः जिले के महुआडांड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत कुरो मोड के पास सड़क दुर्घटना में स्कूटी सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृत व्यक्ति की पहचान गुमला जिले के बसिया गांव निवासी राजेश टोप्पो के रूप में हुई है. राजेश टोप्पो ईस्टर का त्यौहार मनाने अपने घर बसिया गया था. छुट्टी मनाने के बाद मंगलवार को वापस महुआडांड़ लौट रहा था. इसी दौरान घटना घटी.

पत्नी को बस में बैठाया और खुद स्कूटी से आ रहा थाःजानकारी के अनुसार राजेश टोप्पो की पत्नी महुआडांड़ प्रखंड में सरकारी शिक्षक के रूप में पदस्थापित है. छुट्टी मनाने के बाद उसने अपनी पत्नी को बस में बैठा कर महुआडांड़ की ओर रवाना कर दिया था. वही खुद स्कूटी पर सवार होकर महुआडांड़ लौट रहा था. इसी बीच कुरो मोड़ के पास उसकी स्कूटी सड़क पर पड़े एक पत्थर से टकरा कर अनियंत्रित हो गई, जिससे वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया. दुर्घटना में उसके चेहरे और छाती पर गंभीर चोट आई, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई.

लोगों ने दी पुलिस को सूचनाःघटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. सूचना मिलने के तत्काल बाद पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के शव को अपने कब्जे में ले लिया. वहीं घटनास्थल के आसपास की छानबीन भी की. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेज दिया है.

तेज रफ्तार बन रही है दुर्घटना का कारणःस्थानीय लोगों की माने तो वर्तमान समय में महुआडांड़-रांची रोड की स्थिति काफी बेहतर हो गई है. ऐसे में इस पथ पर वाहनों की रफ्तार भी काफी तेज होती है. तेज रफ्तार के कारण इस सड़क पर दुर्घटनाओं की संख्या में भी काफी बढ़ोतरी हुई है. तेज रफ्तार के कारण वाहन चालक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं. घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details