झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लातेहारः सड़क दुर्घटना में एक की मौत, एक घायल - लातेहार में सड़क दुर्घटना

लातेहार में कार दुर्घटना में रांची निवासी अभय कुमार की मौत हो गई. वहीं कार सवार विवेक कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए भर्ती कराया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

one man died in road accident in latehar
सड़क दुर्घटना में एक की मौत

By

Published : Jan 4, 2021, 10:23 PM IST

लातेहारः जिला में तेज रफ्तार का कहर जारी है. सोमवार की रात कार दुर्घटना में रांची निवासी अभय कुमार की मौत हो गई. वहीं कार सवार विवेक कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें लातेहार अब प्राथमिक इलाज के बाद रिम्स रेफर कर दिया गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.


असंतुलित होकर कार दुर्घटनाग्रस्त
रांची खेलगांव निवासी अभय कुमार और विवेक कुमार कार से डाल्टेनगंज से रांची लौट रहे थे. इसी दौरान सदर थाना क्षेत्र के पतकी जंगल में एनएच-75 पर उनकी कार असंतुलित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. घटना के बाद पुलिस दोनों को लातेहार सदर अस्पताल ले गई. जहां अभय कुमार को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं विवेक कुमार को प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया.

इसे भी पढ़ें-स्वच्छता संकल्प में खरा नहीं उतरे लोग, नए साल में पर्यटन स्थलों पर फैली गंदगी

दुर्घटनाग्रस्त वाहन को किया जब्त
घटना के बाद पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को कब्जे में ले लिया और मृतक के परिजनों को भी घटना की सूचना दे दी. मंगलवार को मृतक का पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा.

1 सप्ताह हो चुकी है 5 से अधिक मौत
1 सप्ताह के अंदर जिलाभर में विभिन्न सड़क दुर्घटनाओं में 5 लोगों की मौत हो चुकी है. लगातार हो रही सड़क दुर्घटना पूरे जिले के लिए चिंता का विषय बन गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details