लातेहारः बेतला नेशनल पार्क में सोमवार की रात एक हथिनी की मौत हो गई है. मंगलवार की सुबह सर्च अभियान में निकले वनकर्मियों ने हथिनी का शव देखकर घटना की जानकारी वन विभाग के वरीय अधिकारियों को दी. जिसके बाद अधिकारी मौके पर पहुंचे. फिलहाल मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है. वन अधिकारी जांच में जुटे हैं.
लातेहारः बेतला नेशनल पार्क में जंगली हाथी की मौत - लातेहार में हाथी की मौत
07:13 July 14
लातेहारः बेतला नेशनल पार्क में जंगली हाथी की मौत
आज एक बार फिर से बेतला नेशनल पार्क क्षेत्र अंतर्गत छिपादोहर महुआडांड़ मार्ग के मुख्य सड़क के समीप झाड़ियों में एक हथिनी मरी हुई अवस्था में मिली. जिसकी सूचना मिलने के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई और घटना स्थल पर लोगों का जमवाड़ा लग गया. मौके पर पहुंचे रेंजर प्रेम प्रसाद ने वन कर्मियों के साथ मिलकर घटनास्थल को सील करते हुए घटना की जानकारी वरीय अधिकारियों के साथ साथ पशु चिकित्सकों की विशेष टीम को दी. घटना को लेकर रेंजर प्रेम प्रसाद ने बताया कि हथिनी की मौत को लेकर विभाग ने जांच शुरू कर दी है. वहीं मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट रूप से हो पाएगा.
ये भी देखें-हजारीबाग में किसानों के लिए पाठशाला का आयोजन, उन्नत खेती के लिए किया जा रहा प्रशिक्षित
बता दें कि इससे पहले भी बेतला नेशनल पार्क में एक बाघिन और दो बायसन की मौत अज्ञात कारणों से हो गई थी. इधर हाथी की मौत के बाद पलामू टाइगर रिजर्व में शोक की लहर है. पलामू टाइगर रिजर्व में हाथी की मौत की घटना इससे पहले भी घट चुकी है.