लातेहारः जिले के बरवाडीह थाना अंतर्गत हौरिलौंग गांव में सोमवार की देर शाम आकाश से मौत बनकर बिजली गिरी. गांव के मैदान में वज्रपात होने से छेन्चा के मिमसाद खान (15 साल) की मौत हो गई. वहीं कई लोग घायल हो गए. घायलों में बच्चे और महिला भी शामिल हैं.
जानकारी के अनुसार सोमवार को गांव में फुटबॉल मैच का आयोजन हुआ था. मैच खत्म होते-होते शाम हो गई. इसी दौरान तेज बारिश होने लगी. जिससे बचने के लिए लोग पास के पेड़ के पास जाकर खड़े थे. इसी दौरान अचानक वज्रपात हुई, जिसमें एक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, वज्रपात में घायल हौरिलौंग की प्रतिमा देवी, शंकर राम, सहदेव भुइयां, ईश्वरी सिंह और छेन्चा के इंताफ खान हैं.