झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Latehar News: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 2 लाख का इनामी नक्सली गिरफ्तार - लातेहार में नक्सली

लातेहार पुलिस को सफलता मिली है. पुलिस ने दो लाख के इनामी नक्सली काजेश गंझू को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसे हथियार के साथ गिरफ्तार किया है.

Naxalite with reward of 2 lakh arrested in Latehar
Naxalite with reward of 2 lakh arrested in Latehar

By

Published : May 8, 2023, 6:02 PM IST

लातेहारः पुलिस को नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने दो लाख के इनामी नक्सली को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. वो हेसला चंदवा का रहने वाला है. पिछले कई वर्षों से भाकपा माओवादी संगठन में काजेश सक्रिय था.

बता दें कि एसपी को गुप्त सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने छापामारी करते हुए काजेश को गिरफ्तार किया है. इसके पास से एक देसी हथियार भी बरामद किया गया है. बता दें कि झारखंड पुलिस को नक्सलियों के खिलाफ लगातार सफलता मिल रही है. नक्सली या तो मुठभेड़ में मारे जा रहे हैं, या फिर सरेंडर कर रहे हैं. पुलिस लगातार नक्सलियों पर दबाव बनाए हुए है. जिसके परिणाम भी दिख रहे हैं. काजेश की गिरफ्तारी से माओवादियों को फिर एकबार झटका लगा है.

बता दें कि पिछले दिनों ही चतरा में 5 नक्सली एनकाउंटर में मारे गए थे. एनकाउंटर के बाद कुछ नक्सली भाग खड़े हुए थे. कुछ दिन पहले ही माओवादियों के थिंक टैंक कहे जाने वाले इंदल गंझू ने रांची में सरेंडर किया है. वहीं सोमवार को भी 5 नक्सलियों ने रांची में सरेंडर किया है. जिसमें से 4 इनामी नक्सली है. सरेंडर करने के बाद नक्सलियों ने कहा कि वो मुख्य धारा में लौटना चाहते थे. बीहड़ की जिंदगी से वो परेशान हो चुके थे, घरवालों ने भी समझाया, सरकार की सरेंडर पॉलिसी को जाना. जिसके बाद पुलिस से संपर्क कर सरेंडर किया. वहीं नक्सलियों के सरेंडर के बाद आईजी ऑपरेशन अमोल वी होमकर ने कहा कि नक्सली अब जान चुके हैं कि अब उनकी खैर नहीं. उनकी बेहतरी सरेंडर करने में ही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details