प्रशासन की लापरवाही झेल रहा मॉडल स्कूल, पीने के पानी तक की व्यवस्था नहीं - बरवाडीह प्रखंड
ग्रामीण इलाकों के बच्चों को अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा देने के लिए सरकार ने मॉडल स्कूल की शुरुआत की गई थी, लेकिन अब यही स्कूल में बदहाली की शिकार है. इसकी हालत इतनी खराब है कि यहां बच्चे आने से भी कतराते हैं.
विद्यालय की हालात जर्जर
लातेहार: राज्य सरकार के द्वारा ग्रामीण इलाकों के बच्चों को अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा देने की सोच से मॉडल स्कूल की शुरुआत की गई थी. जिले के बरवाडीह प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत चलने वाला यह मॉडल स्कूल आज अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है.