लातेहार: झारखंड में कोरोना केस बढ़ने लगे हैं. दिन ब दिन बढ़ रहे कोरोना केस से झारखंड में कोरोना विस्फोट जैसी स्थिति बन गई है. हालात को बिगड़ने से रोकने के लिए झारखंड में मिनी लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई है और पाबंदियों का दौर लौट आया है. फिर भी आम लोग मामले की गंभीरता को समझने के लिए तैयार नहीं हैं.
इसको लेकर लातेहार में जिला प्रशासन ने दो दिन अनाउंस कराकर लोगों से मास्क लगाने और अन्य कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील की. फिर भी लोग नहीं माने तो प्रशासन ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है. प्रशासन ने लातेहार में मास्क चेकिंग अभियान चलाया और कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों से जुर्माना वसूला.
ये भी पढ़ें-झारखंड में कोरोना के मरीजों में ओमीक्रोन के लक्षण, रिसर्च के बाद डॉक्टरों का दावा
दरअसल, सरकार ने कोविड-19 से निपटने के लिए गाइडलाइन तैयार की है. इसमें बिना मास्क के घर से बाहर निकलने पर रोक लगा दी गई है और कोरोना प्रोटोकॉल के उल्लंघन पर कार्रवाई का भी प्रावधान किया गया है. इसके बाद भी लोग कोरोना गाइडलाइन का पालन करने से परहेज कर रहे हैं. ऐसे लापरवाह लोगों के कारण समाज में एक बार फिर से कोरोना वायरस संक्रमण तेजी से फैलने का खतरा पैदा हो गया है. इसको लेकर जिला प्रशासन ने पहले लापरवाह लोगों की नकेल कसने की योजना बनाई है.
मास्क चेकिंग अभियान चला
मंगलवार को लातेहार जिला मुख्यालय पर जिला प्रशासन के अधिकारियों ने मास्क चेकिंग अभियान चलाया. लातेहार एसडीएम शेखर कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी मेघनाथ उरांव, अंचल अधिकारी रूद्र प्रताप समेत अन्य अधिकारियों ने लातेहार जिला मुख्यालय के विभिन्न स्थानों पर चेकिंग की.
इस दौरान अधिकारियों ने कोविड-19 गाइडलाइन का पालन नहीं करने वाले लोगों पर फाइन लगाया. लातेहार एसडीएम शेखर कुमार ने बताया कि कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन करने के लिए पिछले 2 दिनों तक पूरे जिले में प्रशासन ने जागरुकता अभियान चलाया. इसके बावजूद लोग गाइड लाइन का पालन नहीं कर रहे हैं, ऐसे लोगों पर अब कार्रवाई की जा रही है.
लातेहार में 1 दिन में मिले 18 कोरोना वायरस संक्रमित मरीज
लातेहार जिला मुख्यालय में सोमवार को 1 दिन में कुल 18 कोरोनावायरस से संक्रमित मरीज मिले. एक साथ इतनी बड़ी संख्या में मरीजों के मिलने के बाद जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट हो गया है. उपायुक्त अबु इमरान के निर्देश पर जिले के सभी प्रखंडों में कोरोना वायरस गाइडलाइन केा पालन कराने के लिए अधिकारियों की तैनाती की गई है. प्रशासन ने आम लोगों से सरकार और प्रशासन का सहयोग करने की अपील की है.