झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मनिका विधायक रामचन्द्र सिंह ने परिवार के साथ लगवाया टीका, लोगों से भी टीका लगवाने की अपील

लातेहार के मनिका विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामचंद्र सिंह ने सोमवार को बरवाडीह प्रखंड अंतर्गत मंगरा स्थित अपने पैतृक आवास पर पत्नी और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ साथ दर्जनों ग्रामीणों के साथ मिलकर कोरोना का टीका लगवाया.

Manika MLA Ramchandra Singh got covid-19 vaccine with family in latehar
मनिका विधायक रामचन्द्र सिंह ने परिवार के साथ लगवाया टीका

By

Published : Jun 7, 2021, 10:13 PM IST

लातेहार :कोरोना टीकाकरण अभियान के दौरान सोमवार को मनिका विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामचंद्र सिंह ने बरवाडीह प्रखंड अंतर्गत मंगरा स्थित अपने पैतृक आवास पर पत्नी और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ साथ दर्जनों ग्रामीणों के साथ मिलकर कोरोना का टीका लगवाया.

मनिका विधायक रामचन्द्र सिंह ने परिवार के साथ लगवाया टीका
मनिका विधायक रामचन्द्र सिंह ने परिवार के साथ लगवाया टीका

ये भी पढ़ें-LIVE मोटरसाइकिल चोरी: देखिए कैसे दो मिनट में बाइक ले उड़ा चोर

टीकाकरण से पहले विधायक, उनकी पत्नी समेत परिवार के अन्य सदस्यों की स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जांच की. सभी की टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आने पर टीम की ओर से सबको टीका लगाया गया. विधायक रामचंद्र सिंह ने संक्रमण से बचाव को लेकर चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान को कोरोना से बचाव का एकमात्र उपाय बताया. साथ ही लोगों से जल्द से जल्द टीका लगवाने की अपील की. साथ ही साथ टीकाकरण के प्रति लोगों को जागरूक करने की भी अपील की. विधायक ने यह भी कहा कि क्षेत्र में टीकाकरण के प्रति फैली अफवाह पर ध्यान न दें. साथ ही साथ संक्रमण को पूरी तरीके से खत्म करने के लिए जल्द से जल्द अपना और अपने परिवार के लोगों को टीका लगवाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details