झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

विधायक ने किसानों के बीच कृषि सामग्री का किया वितरण, कहा- CM और PM किसानों के हित में कर रहें काम

लातेहार में आईटीडीए ने बुधवार को बरवाडीह प्रखंड के किसानों को प्रशिक्षण सह कृषि सामग्री का वितरण किया. कार्यक्रम में अतिथि के तौर पर मनिका विधायक हरिकृष्ण सिंह ने शिरकत की. वहीं, विधायक ने देश के प्रधानमंत्री और राज्य के मुख्यमंत्री को बेहतर बताया.

कृषि सामग्री का वितरण करते

By

Published : Oct 30, 2019, 7:19 PM IST

लातेहार: आईटीडीए ने बुधवार को लातेहार के बरवाडीह प्रखंड अंतर्गत मंगरा पंचायत के कल्याणपुर में चयनित किसानों के लिए एक कार्यक्रम किया. कार्यक्रम में किसानों को प्रशिक्षण सह कृषि सामग्री का वितरण किया गया.

देखें पूरी खबर

इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मनिका विधायक हरिकृष्ण सिंह शिरकत करने पहुंचे. जहां किसानों के बीच कृषि वैज्ञानिक और कृषि की नई तकनीक के साथ-साथ कई जानकारियां दी गई. वहीं, कृषि वैज्ञानिक के साथ-साथ विधायक ने किसानों को बीज समेत कई कीटनाशक के वितरण किए. वहीं, विधायक हरिकृष्ण सिंह ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री और राज्य के मुख्यमंत्री किसानों के हित में बेहतर काम कर रहे हैं.

ये भी देखें- अर्जुन मुंडा झारखंड के सर्वमान्य नेता, उनके पास विशाल जनादेश: सरयू राय

किसानों को स्वावलंबी बनाने के लिए उन्हें प्रशिक्षण देने के साथ-साथ खेती करने के लिए आर्थिक मदद भी दी जा रही है. जिसका लाभ आज किसान भरपूर तरीके से उठा रहे हैं. इस कार्यक्रम में कृषि वैज्ञानिक डॉ सुनील सिंह ने किसानों को नई तकनीक से कृषि करने की जानकारी दी. साथ ही साथ कृषि के जरिए कैसे खुद को स्वावलंबी बनाया जाए, इसकी भी जानकारी किसानों को दी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details