लातेहार: महावीर मंदिर ठाकुरबाड़ी पूजा समिति पिछले 99 वर्षों से लगातार रामनवमी की पूजा धूमधाम से मना रही है. पूजा के दौरान अभी तक यहां कभी कोई विवाद नहीं हुआ है. दरअसल, जिला मुख्यालय के मेन रोड स्थित महावीर मंदिर ठाकुरबाड़ी मंदिर की स्थापना वर्ष 1924 में हुई. तब से रामनवमी पूजा का अखाड़ा बनाकर रामनवमी पूजा की जाती रही है.
Latehar: महावीर मंदिर ठाकुरबारी में 99 वर्षों से लगातार मनाई जा रही है रामनवमी, शांति और सौहार्द के लिए प्रचलित पूजा समिति - झारखंड राम नवमी की तैयारी
लातेहार में रामनवमी को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है. महावीर मंदिर ठाकुरबाड़ी पूजा समिति इस बार 99वीं वर्षगांठ मनाने जा रहा है. प्रशासन भी इस बार चौकन्ना है.
8 दिनों से चल रहा है महा आरती:पूजा समिति के अध्यक्ष राजेश कुमार अग्रवाल ने बताया कि इस वर्ष पूजा समिति की 99वीं वर्षगांठ है. उन्होंने बताया कि पिछले 8 दिनों से रामनवमी पूजा को लेकर मंदिर प्रांगण में महाआरती और महाप्रसाद वितरण का कार्यक्रम लगातार चल रहा है. इस कार्य में लातेहार के लोगों का भरपूर सहयोग भी मिल रहा है. समिति के अध्यक्ष ने बताया कि अष्टमी की रात में भगवान हनुमान की प्रतिमा के साथ शोभा यात्रा निकाली जाएगी. वहीं नवमी के दिन झांकी के साथ भव्य जुलूस निकाला जाएगा. समिति के मंत्री अरविंद कुमार ने बताया कि पूजा को लेकर लोगों में काफी उत्साह है.
भगवा झंडे से पटा शहर:रामनवमी पूजा को लेकर लातेहार जिला मुख्यालय के हर गली मोहल्ले में भगवा झंडा लहरा रहा है. जिला मुख्यालय की विभिन्न रामनवमी अखाड़ों में रामनवमी जुलूस की भी विशेष तैयारी की गई है. जिला मुख्यालय के अलावे प्रखंड के आस-पास के गांव में भी ग्रामीणों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. गांव से लेकर शहर तक भगवा झंडा लगा हुआ है. पूजा को लेकर झंडे की बिक्री भी काफी जोर-शोर से हो रही है.
इन लोगों का रहा विशेष योगदान:जिला मुख्यालय निवासी स्वर्गीय अक्षयवट साहू, रविशर साहू, राम लखन दास, लल्लू सिंह, त्रिवेणी साहू, बेचू साहू आदि लोगों ने यहां की पूजा समिति को आगे बढ़ाया. उसके बाद से लगातार यहां रामनवमी की पूजा धूमधाम से होती आ रही है. इस वर्ष यहां रामनवमी पूजा की 99वीं वर्षगांठ है.