लातेहार:रामनवमी पूजा को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है. पुलिस ने जिले के सभी संवेदनशील स्थानों को चिन्हित कर, वहां सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं. इसी को लेकर लातेहार जिला मुख्यालय में फ्लैग मार्च भी किया गया.
यह भी पढ़ें:Latehar: महावीर मंदिर ठाकुरबारी में 99 वर्षों से लगातार मनाई जा रही है रामनवमी, शांति और सौहार्द के लिए प्रचलित पूजा समिति
दरअसल, लातेहार जिले के कई ऐसे स्थान हैं, जहां कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा हुड़दंग की जाती है. इससे माहौल बिगड़ने की आशंका बन जाती है. लेकिन, पुलिस इस बार ऐसी किसी भी परिस्थिति बनने से पहले ही उस पर कंट्रोल करने के लिए पूरी तरह तैयार है. पुलिस पिछले 3 दिनों से लातेहार जिले के विभिन्न प्रखंडों और संवेदनशील स्थानों पर लगातार फ्लैग मार्च कर रही है. इस दौरान लाउडस्पीकर से सूचना भी दी जा रही है कि किसी भी प्रकार की विधि-व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
लातेहार एसपी ने खुद संभाला मोर्चा:विधि-व्यवस्था को नियंत्रित करने के लिए लातेहार एसपी अंजनी अंजन ने खुद मोर्चा संभाल लिया है. लातेहार एसडीपीओ संतोष कुमार मिश्र, बालूमाथ एसडीपीओ अजीत कुमार और महुआडांड़ एसडीपीओ राजेश कुजूर भी विधि व्यवस्था पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं. एसपी ने कहा कि जिले में किसी प्रकार की कोई अशोभनीय घटना ना हो, इसके लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह तत्पर है. फ्लैग मार्च के माध्यम से लोगों को सूचना दी जा रही है. यदि कोई व्यक्ति स्थिति को बिगाड़ने का प्रयास करेगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी. एसपी ने कहा कि कुछ स्थानों को चिन्हित कर वहां सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. पुलिस ऐसे चिन्हित स्थानों पर विशेष रूप से नजर रख रही है.
यह भी पढ़ें:Latehar Ram Navami: इस बार हुड़दंगियों की खैर नहीं! राम नवमी से पहले पुलिस ने किया मॉक ड्रिल, असामाजिक तत्वों पर नकेल की बनाई योजना
ड्रोन कैमरे से की जा रही है निगरानी:संवेदनशील स्थानों पर पुलिस ड्रोन कैमरे से निगरानी कर रही है. एसपी ने बताया कि सभी संवेदनशील स्थानों पर इस प्रकार की व्यवस्था की गई है ताकि असामाजिक तत्वों को आसानी से पहचाना जा सके. पुलिस के द्वारा सोशल मीडिया पर भी विशेष रूप से नजर रखी जा रही है. इसके लिए एक साइबर टीम भी लगातार काम कर रही है. सोशल मीडिया पर किसी की भावना को आहत करने वाला पोस्ट यदि कोई करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी.
अफवाह में ना पड़ने की अपील:एसपी अंजनी अंजन ने आम लोगों से भी अपील की है कि किसी भी प्रकार की अफवाह में ना पड़ें. किसी प्रकार की कोई अफवाह फैल रही हो तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें. त्योहार हमेशा ही शांति, सौहार्द्र और भाईचारे का संदेश देता है. इसलिए त्योहार को पूरे सौहार्द्र से मनाना हम सभी का दायित्व है. रामनवमी को लेकर जिला प्रशासन ने सभी संवेदनशील स्थानों पर मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की है.