राम नवमी की तैयारी से जुड़ी जानकारी देते लातेहार एसपी लातेहार:राम नवमी पूजा के दौरान हुड़दंग करने वाले असामाजिक तत्वों से निपटने के लिए पुलिस पूरी तरह कमर कस चुकी है. हुड़दंगियों से निपटने के लिए जरूरत पड़ी तो पुलिस लाठियां भी चटकाएगी. गोली भी चलाई जाएगी. इसी को लेकर पुलिस ने मॉक ड्रिल किया. जिसमें हुड़दंगियों पर लाठियां बरसाई गईं और गोली चलाई गई. एसपी ने कहा कि जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस पूरी तरह कटिबद्ध है.
ये भी पढ़ें:Ranchi Police: रामनवमी को लेकर रांची के संवेदनशील इलाकों में पुलिस का फ्लैग मार्च, देखें वीडियो
असामाजिक तत्वों से निपटने की बनाई रणनीति:जिले के कुछ इलाकों में असामाजिक तत्वों के द्वारा त्योहारों में माहौल को बिगाड़ने का प्रयास किया जाता रहा है. ऐसे असामाजिक तत्वों से निपटने के लिए इस बार पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली है. इसके लिए लातेहार पुलिस लाइन प्रांगण में एक पूर्वाभ्यास भी किया गया. जिसमें असामाजिक तत्वों से निपटने के लिए पुलिस ने पूर्वाभ्यास किया. इस दौरान पुलिस ने असामाजिक तत्वों से निपटने के लिए बनाई गई योजना का प्रदर्शन भी किया.
पुलिस ने ऐसे किया अभ्यास:पूर्वाभ्यास के दौरान पुलिस ने तथाकथित असामाजिक तत्वों के हुड़दंग को रोकने के लिए सबसे पहले उन्हें समझाने का प्रयास किया. उसके बाद हुड़दंग कर रहे लोगों पर पानी की बौछार कर अभ्यास को आगे बढ़ाया. पुलिस ने इस दौरान आंसू गैस भी छोड़े और हवाई फायरिंग भी की. अंत में पुलिस ने हुड़दंग कर रहे लोगों पर लाठियां भी बरसाईं. जिसके बाद हुड़दंग कर रहे असामाजिक तत्व वहां से भागे. इस पूरे घटनाक्रम का जिस प्रकार पूर्वाभ्यास किया गया था, उसे देखने में ऐसा लग रहा था जैसे पूरी घटना वास्तविक हो.
अशांति फैलाने वालों की खैर नहीं: इधर इस संबंध में एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि रामनवमी पूजा को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह सजग है. यदि कोई भी लोग किसी भी प्रकार के हुड़दंग करते पाए गए तो उन्हें पुलिस छोड़ेगी नहीं. एसपी ने कहा कि जिले में पुलिस बल पूरी तरह सतर्क और सजग है. असामाजिक तत्वों के खिलाफ लगातार कार्रवाई भी की जा रही है. सुरक्षा को लेकर जिले में अतिरिक्त पुलिस बल की भी व्यवस्था की गई है. सभी थाना क्षेत्रों के संवेदनशील इलाकों को चिह्नित कर वहां विशेष रूप से सुरक्षा दी गई है.