लातेहार:पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए कुख्यात भाकपा माओवादी सब जोनल कमांडर प्रदीप सिंह चेरो को गिरफ्तार कर लिया. प्रदीप सिंह मुख्य रूप से लातेहार के सदर थाना क्षेत्र के बरियातू जागीर गांव का रहने वाला है. दरअसल, लातेहार एसपी अंजनी अंजन को गुप्त सूचना मिली थी कि कुख्यात माओवादी कमांडर प्रदीप सिंह को सदर थाना क्षेत्र के बरियातू जागीर गांव के आसपास देखा गया है. इस सूचना के बाद एसपी के निर्देश पर डीएसपी संतोष कुमार मिश्रा के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया.
पुलिस टीम ने तीन अलग-अलग टीमें बनाकर प्रदीप की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी. पुलिस टीम ने घेराबंदी कर छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने देखा कि एक व्यक्ति जंगल की ओर भाग रहा है. पुलिस ने दौड़ाकर उसे हिरासत में ले लिया. जांच के बाद पता चला कि हिरासत में लिया गया व्यक्ति प्रदीप सिंह है, जो माओवादियों का सब-जोनल कमांडर है.
5 लाख का इनामी है प्रदीप सिंह:एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली प्रदीप सिंह 5 लाख रुपये का इनामी नक्सली है. उन्होंने बताया कि प्रदीप सिंह की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा पिछले कई दिनों से लगातार प्रयास किये जा रहे थे. इसी बीच गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की और प्रदीप को गिरफ्तार करने में सफल रही. एसपी ने बताया कि प्रदीप सिंह पिछले 10-12 वर्षों से काफी सक्रिय था. हाल ही में दवना गांव में एक व्यक्ति के साथ हुई मारपीट की घटना में भी वह शामिल था. उन्होंने बताया कि इस पर विभिन्न थाना क्षेत्रों में 23 मामले दर्ज हैं. वह माओवादियों द्वारा अंजाम दी गयी लगभग सभी बड़ी घटनाओं में शामिल था. उसकी गिरफ्तारी से नक्सलियों को भारी नुकसान हुआ है.