झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लातेहार पुलिस ने नशे के सौदागर को किया गिरफ्तार, 98 किलो डोडा बरामद - लातेहार न्यूज

लातेहार पुलिस ने एक drug dealer को गिरफ्तार किया है. उसके पास से पुलिस ने 98 किलो डोडा बरामद किया है. पुलिस नशे के कारोबार में शामिल अन्य लोगों की तलाश में जुटी है.

Latehar police arrested drug dealer
Latehar police arrested drug dealer

By

Published : Aug 10, 2022, 7:03 PM IST

लातेहारः एसपी अंजनी अंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने तस्करी के लिए जा रहे हैं 98 किलोग्राम डोडा (अफीम के पौधे का तना) को छापेमारी कर बरामद किया है.. वहीं इस नशीले पदार्थ के एक तस्कर(drug dealer) को भी गिरफ्तार कर लिया है.

दरअसल लातेहार एसपी (latehar sp) को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ तस्कर भारी मात्रा में डोडा के साथ एक वाहन से चंदवा थाना क्षेत्र से गुजरने वाले हैं. इस सूचना पर एसपी के निर्देश पर पुलिस इंस्पेक्टर मदन कुमार शर्मा की अगुवाई में चंदवा के देवनद के समीप से बुधवार को वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. चेकिंग अभियान के दौरान वहां से एक छोटा मालवाहक वाहन गुजर रहा था. पुलिस ने जब उसकी जांच की तो वाहन के डाले में बोरे में बंद डोडा पकड़ा गया.

पंजाब का तस्कर गिरफ्तारःछापेमारी के बाद पुलिस ने वाहन पर सवार तस्कर यशवंत(drug dealer) को भी गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तस्कर फतेहगढ पंजाब का रहने वाला है. जिसे आगे की कार्रवाई के बाद मंडल कारा लातेहार भेज दिया गया. पुलिस इंस्पेक्टर मदन शर्मा ने बताया कि डोडा को कहां से लाया जा रहा था और इसे कहां ले जाया जा रहा था. इसकी पूरी जांच की जा रही है. इसके अलावे इस मादक पदार्थ की तस्करी में कौन कौन शामिल हैं, इसकी जांच पड़ताल गहनता से की जा रही है.

बताते चलें कि लातेहार जिले के बालूमाथ, बारियातू और हेरहंज प्रखंड के कई इलाकों में बड़े पैमाने पर अफीम तस्करों के द्वारा अवैध रूप से अफीम की खेती की जाती है. अफीम की खेती का सीजन समाप्त होने के बाद उसके डंठल की बिक्री तेजी से की जाती है. अफीम तथा उससे जुड़े अन्य मादक पदार्थों की तस्करी का तार बड़े-बड़े शहरों से भी जुड़ा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details