लातेहार में चाचा ने नशे में धुत भतीजे की कर दी पिटाई लातेहार: कहा जाता है कि नशा हमेशा नाश का कारण बनता है. लातेहार जिले के बालूमाथ प्रखंड स्थित मासियातु गांव में नशे में धुत एक युवक को उसी के चाचा ने उसकी जमकर पिटाई कर दी. इस घटना में घायल युवक की लातेहार सदर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. दरअसल मासियातु गांव निवासी संतोष लोहरा की मौत शनिवार (30 सितंबर) को इलाज के दौरान अस्पताल में हो गई.
ये भी पढ़ें:Latehar News: भतीजे की डांट सुन चाचा को आ गया गुस्सा, कुल्हाड़ी से कर दिया वार
पत्नी पूनम ने लगाए ये आरोप:संतोष की पत्नी पूनम देवी का आरोप है कि तीन दिन पूर्व संतोष चाचा को ढूंढते हुए उनके घर की ओर गया था. इसी दौरान संतोष के चाचा सुलेन्द्र लोहरा ने उसकी जमकर पिटाई कर दी. पत्नी पूनम का कहना है कि संतोष को जमीन पर पटक कर लात से पेट में मारा गया. पूनम देवी ने आरोप लगाया कि पिटाई खाने के बाद संतोष वहीं उल्टी करने लगा. इसके बाद घायल संतोष को इलाज के लिए लातेहार सदर अस्पताल लाया गया. शनिवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पूनम देवी ने आरोप लगाया कि कई ग्रामीणों के सामने ही संतोष की बेरहमी से पिटाई की गई थी. पिटाई के कारण पेट में अंदरूनी चोट लग जाने के कारण उसकी मौत हो गई.
संतोष पर छेड़छाड़ का लगाया आरोप:आरोपी सुलेंद्र लोहरा की पत्नी मुनिया देवी ने बताया कि संतोष नशे में धुत होकर उनके घर में आया था और उनकी छोटी बहू के साथ छेड़छाड़ करने लगा. जब उसे समझाने का प्रयास किया तो संतोष बहू का हाथ खींचने लगा. संतोष के इस हरकत से नाराज होकर उसे चार-पांच थप्पड़ मारा गया था. मुनिया देवी ने कहा कि संतोष की ज्यादा पिटाई नहीं की गई थी.
पुलिस इंस्पेक्टर शशि ने क्या कहा:संतोष के साथ हुई मारपीट की घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को नहीं दी गई थी. शनिवार को जब संतोष की मौत हो गई तो परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को देने की बात कही. इधर इस संबंध में पूछने पर बालूमाथ पुलिस इंस्पेक्टर शशि रंजन कुमार ने बताया कि मामले की सूचना शनिवार को मिली है. पुलिस घटना की छानबीन करते हुए कानूनी कार्रवाई कर रही है.