लातेहार: झारखंड को प्रकृति ने सौंदर्य और कई बेहतरीन पर्यटन स्थलों से नवाजा है. राज्य में नदी, पहाड़, पठार, खूबसूरत झरने और वन्य क्षेत्र हैं. वहीं, लातेहार को प्रकृति ने कई अनुपम धरोहरों से नवाजा है. जिसमें बेतला का कमलदह झील है. इस झील की खासियत यह है कि यहां सालों भर कमल के फूल भरे रहते हैं.
कमलदह झील का इतिहास काफी पुराना है. झील के बारे में बताया जाता है कि यहां पहले पलामू किला की रानी स्नान करने आती थी. वर्तमान में बेतला जंगल के हाथी इस झील में जलक्रीड़ा करते हैं. इस झील की यह भी खासियत है कि यह कभी नहीं सूखता है, झील की गहराई काफी अधिक है. सालों भर पानी रहने के कारण जंगली जानवरों के लिए यह झील लाइफ लाइन साबित हो रहा है.