लातेहार: जिला मुख्यालय स्थित काली मंदिर दुर्गा पूजा समिति के द्वारा बनाए जाने वाले पूजा पंडाल पूरे जिले में आकर्षण का केंद्र होता है. इसी कड़ी को आगे बढ़ते हुए पूजा समिति के द्वारा इस वर्ष कोलकाता के विख्यात विक्टोरिया मेमोरियल की थीम पर पूजा पंडाल का निर्माण कराया गया है. सफेद कपड़ों से बनाए गए इस पूजा पंडाल की सुंदरता देखते बन रही है.
ये भी पढ़ें:22 October Maha Ashtami : जीवन की इस समस्या से पीड़ित हैं तो महाअष्टमी के दिन जरूर करें माता महागौरी की पूजा
इस संबंध में पूजा पंडाल के पदधारी और सांसद प्रतिनिधि राजन तिवारी ने बताया कि इस वर्ष विक्टोरिया मेमोरियल के तर्ज पर पूजा पंडाल का निर्माण कराया गया है. उन्होंने बताया कि बंगाल के कलाकारों ने पिछले कई दिनों से लगातार कड़ी मेहनत कर इस पंडाल का निर्माण किया है. रात में लाइटिंग के बाद पंडाल की खूबसूरती में चार चांद लग जाते हैं.
विक्टोरिया मेमोरियल की थीम पर बनी काली मंदिर दुर्गा पूजा पंडाल 49 वर्षों से हो रही है पूजा:सांसद प्रतिनिधि राजन तिवारी ने बताया कि काली मंदिर दुर्गा पूजा समिति के द्वारा पिछले 49 वर्षों से लगातार दुर्गा पूजा की जा रही है. उन्होंने बताया कि यहां प्रतिदिन सुबह और शाम को महा आरती का आयोजन किया जाता है. जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है. इसके अलावा प्रतिदिन यहां महाप्रसाद का भी वितरण किया जाता है. अष्टमी के बाद से भंडारा का भी आयोजन किया जाता है.
बड़ी मान्यता है इस पूजा पंडाल का:सांसद प्रतिनिधि राजन तिवारी ने बताया कि काली मंदिर के संबंध में मान्यता है कि यहां जो भी श्रद्धालु सच्चे मन से आते हैं, उनकी हर मनोकामना पूर्ण होती है. मान्यता है कि काली मंदिर में स्थापित माता दुर्गा के दर्शन से श्रद्धालुओं की मनोकामना पूर्ण होती है. उन्होंने कहा कि ऐसी मान्यता है कि माता यहां अदृश्य रूप से विद्यमान रहती है और भक्तों को आशीष देती है. काली मंदिर दुर्गा पूजा समिति के द्वारा एक सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया है. जो आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.