लातेहार में नक्सली संगठन जेजेएमपी से निष्कासित उग्रवादी की हत्या, भतीजे ने उग्रवादी के साथी पर लगाया आरोप - जेजेएमपी नक्सली संगठन से निष्कासित उग्रवादी की हत्या
20:58 January 09
लातेहारः प्रतिबंधित नक्सली संगठन झारखंड जनमुक्ति परिषद से निष्कासित पूर्व एरिया कमांडर मोहम्मद रियाज की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. पुलिस ने शव को सदर थाना क्षेत्र के डेमू रेलवे स्टेशन के निकट हरड़ी डोंगरी के पास से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेज दिया.
उग्रवादी की हत्या की घटना की पुष्टि
मोहम्मद रियाज के भतीजे छोटू ने आरोप लगाया कि रियाज की हत्या उसी के साथ रहने वाले एक नक्सली ने की है. उसने कहा कि रियाज और उसका साथी नक्सली संगठन से जुड़े थे. लातेहार एसडीपीओ वीरेंद्र कुमार राम ने उग्रवादी की हत्या की घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मोहम्मद रियाज की हत्या किसने और क्यों की है, इसकी जांच की जा रही है. फिलहाल पुलिस मृतक के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेज दी है.
इसे भी पढ़ें- धोनी ने शेयर किया अपने फार्म का मनमोहक वीडियो, स्ट्रॉबेरी खाते दिखे
गलत आचरण के कारण संगठन से किया गया था निष्कासित
मोहम्मद रियाज को संगठन विरोधी कार्य और गलत आचरण के कारण नक्सली संगठन झारखंड जनमुक्ति परिषद से गत माह ही निष्कासित कर दिया गया था. आरोप है कि उसके बाद से रियाज सदर थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव में उत्पात मचा रहा था. उसके गलत कार्य और आचरण को लेकर नक्सली संगठन भी उसे निशाने पर रखे थे. वहीं उग्रवादी की हत्या के बाद आसपास के गांव में दहशत का माहौल है.