लातेहार: जिला पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए उग्रवादी संगठन जेजेएमपी के सब जोनल कमांडर रामदेव लोहरा उर्फ काका को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार उग्रवादी पर सरकार की ओर से 1 लाख रुपए का इनाम घोषित किया गया था. गिरफ्तार उग्रवादी लातेहार थाना क्षेत्र के कोने गांव का रहने वाला है.
जेजेएमपी का सब जोनल कमांडर रामदेव लोहरा उर्फ काका गिरफ्तार, झारझंड और छत्तीसगढ़ में किए कई हमले
डीएसपी वीरेंद्र कुमार राम ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि जेजेएमपी के उग्रवादी मनकेरी गांव में जमे हुए हैं. इसी सूचना पर पुलिस टीम बनाकर छापेमारी की गई. पुलिस को देखकर उग्रवादी भागने लगे. इसी बीच काका को पुलिस ने पकड़ लिया. पूछताछ के दौरान गिरफ्तार उग्रवादी ने विभिन्न उग्रवादी घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.
दरअसल, सब जोनल कमांडर काका 2006 से पूर्व माओवादियों के लिए काम करता था. 2006 में वह गिरफ्तार हो गया और लगभग 8 साल जेल में रहा. जेल से छूटने के बाद यह जेजेएमपी उग्रवादी संगठन में शामिल हो गया और नक्सली घटनाओं को अंजाम देने लगा. इसी बीच सोमवार रात पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर काका को लातेहार के मनखेरी गांव से गिरफ्तार कर लिया.
इस संबंध में डीएसपी वीरेंद्र कुमार राम ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि जेजेएमपी के उग्रवादी मनकेरी गांव में जमे हुए हैं. इसी सूचना पर पुलिस टीम बनाकर छापेमारी की गई. पुलिस को देखकर उग्रवादी भागने लगे. इसी बीच काका को पुलिस ने पकड़ लिया. पूछताछ के दौरान गिरफ्तार उग्रवादी ने विभिन्न उग्रवादी घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. उन्होंने कहा कि माओवादी में रहते हुए काका ने छत्तीसगढ़ और झारखंड में कई घटनाओं को अंजाम दिया.