लातेहार: दुनिया भर में 29 जुलाई को अंतर्राष्ट्रीय व्याघ्र दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस अवसर पर बेतला नेशनल पार्क अंतर्गत संग्रहालय में वन विभाग के द्वारा विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें विभाग के कर्मचारियों को सम्मानित किया गया.
International Tiger Day: बेतला पार्क में कार्यक्रम का आयोजन, DFO ने कर्मियों को किया पुरस्कृत
International Tiger Day के अवसर पर पलामू के बेतला नेशनल पार्क में वन विभाग के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान डीएफओ ने विभाग के कर्मियों को बेहतर काम के लिए पुरस्कृत किया.
वन विभाग के सदस्य
इस कार्यक्रम में स्कूली बच्चों के लिए निबंध, पेंटिंग समेत कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. इसमें बेतला, बरवाडीह और छिपादोहर वन क्षेत्र में संचालित स्कूलों के बच्चों ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को डीएफओ विनय कांत मिश्रा ने पुरस्कृत किया.
डीएफओ ने टाइगर रिजर्व क्षेत्र में बाघों की संख्या में बढ़ोतरी होने पर वन विभाग को बधाई दी, साथ ही वन कर्मियों को बेहतर काम के लिए सम्मानित किया.