लातेहार: जिले के मनिका थाना क्षेत्र अंतर्गत सिमरहट गांव में 2 बच्चों की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. अंदेशा लगाया जा रहा है कि दोनों बच्चों की बलि दी गई है. एक बच्चे का शव भी बरामद हो गया है. हालांकि इसकी पुष्टि अभी नहीं हो पाई है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है.
लातेहार में दी गई 2 मासूम बच्चों की बलि!, पुलिस ने पूरे इलाके को किया सील - Latehar News
लातेहार के मनिका थानाक्षेत्र में दो बच्चों की हत्या से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. स्थानीय लोगों में घटना को लेकर आक्रोश व्याप्त है. पुलिस ने एहतियातन पूरे इलाके को सील कर दिया है.
जानकारी के मुताबिक, सेमरहाट गांव निवासी सुनील उरांव ओझा गुनी का काम करता है. मंगलवार को उसने गांव के ही वीरेंद्र ग्राम के 8 वर्ष बेटे निर्मल उरांव की बलि दे दी और शव को अपने आंगन में दफना दिया. इसी गांव की एक दूसरी बच्ची भी मंगलवार से गायब है. अनुमान लगाया जा रहा है कि सुनील ने उसकी भी बलि दे दी है.
मृतक बच्चे के पिता विरेंद्र उरांव ने बताया कि सुनील ने ही उसके बच्चे की हत्या की है. वहीं, पंचायत के मुखिया राजेन्द्र उरांव ने कहा कि सुनील उरांव ने भूत पिशाच के चक्कर में बच्चे की बलि दी है. घटना की सूचना के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है. पूरे इलाके को एहतियातन सील कर दिया गया है. मृतक बच्चे के शव को निकालने और सुनील उरांव के बंद घर के ताले को तोड़ने के लिए मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं.