झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

महुआ चुनने गए ग्रामीणों पर लकड़बग्घा ने किया हमला, महिला समेत दो घायल

लातेहार में महुआ बिनने के दौरान ग्रामीणों पर लकड़बग्घा ने हमला कर दिया. जिसमें दो लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराय गया है.

hyena attack villagers in latehar
पीड़ित

By

Published : Apr 9, 2021, 7:37 PM IST

लातेहारः जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र के परहिया टोला के निकट जंगल में लकड़बग्घा ने हमला कर दो लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायलों में परहिया टोला निवासी बसंती देवी और रूपलाल गंझू शामिल है. इलाज के लिए दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इसे भी पढ़ें-गुमला में जंगली भालू का बुजुर्ग महिला पर हमला, अस्पताल ले जाने के दौरान हुई मौत

बसंती देवी और रूप लाल गांव के जंगल में महुआ चुनने गए थे. इसी दौरान एक लकड़बग्घा ने उनपर हमला कर दिया. लकड़बग्घा ने बसंती को घायल करने के बाद रूपलाल पर भी हमला कर दिया. हल्ला मचाने पर आस पास के ग्रामीणों को देख लकड़बग्घा घायलों को छोड़कर जंगल की ओर भाग गया. उसके बाद ग्रामीणों ने दोनों को बालूमाथ अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं मामले में ग्रामीणों ने वन विभाग से मुआवजे की मांग की है. हलांकि वन अधिकारियों ने भी ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि घायलों के इलाज के लिए मुआवजा दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details