झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कस्तूरबा विद्यालय में दौड़ा हाई वोल्टेज करंट, तीन छात्राएं घायल, टला बड़ा हादसा - स्कूल में दौड़ा हाई वोल्टेज करंट

बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा टल गया. यहां कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के कमरों में अचानक हाई वोल्टेज करंट आ गया. जिसकी चपेट में आने से तीन बच्चियों तेज झटका लगा. रातह वाली बात ये रही कि किसी भी तरह का बड़ा हादसा होते-होते टल गया.

High voltage current ran in rooms
High voltage current ran in rooms

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 29, 2023, 5:26 PM IST

Updated : Sep 29, 2023, 6:57 PM IST

कस्तूरबा विद्यालय में दौड़ा हाई वोल्टेज करंट

लातेहार: बालूमाथ स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में शुक्रवार को बच्चियों की क्लास चल रही थी. इसी बीच विद्यालय के बाहर लगे ट्रांसफार्मर के तार पर 11 केवीए का तार टूट कर गिर गया. जिससे स्कूल के एलटी कनेक्शन में 11 हजार वोल्ट का करंट दौड़ने लगा. इससे अचानक कक्षा में चल रहा पंखा तेज आवाज के साथ जलने लगा और उसे धुआं उठने लगा. वहीं कमरे में बिजली के करंट के झटके लगने लगे. इस दौरान दीवार के नजदीक बैठी तीन छात्राओं को करंट का तेज झटका लगा. हालांकि थोड़ी ही देर बाद करंट के झटके लगे बंद हो गए.

ये भी पढ़ें:खाना मिला लेकिन पानी नहीं, तीन किलोमीटर दौड़ कर डीसी आवास पहुंची कस्तूरबा स्कूल की छात्राएं, हाई लेवल जांच समिति का गठन

स्कूल में मची अफरा तफरी:अचानक क्लास रूम में पंखा जलने और कमरे से धुआं निकलने के बाद पूरे स्कूल में अफरा तफरी का माहौल बन गया. लड़कियां अपने क्लास रूम से निकलकर बाहर भागने लगीं. इस अफरा तफरी के माहौल में कुछ बच्चियां गिर भी गई और उन्हें हल्की चोट भी आई. हालांकि समय रहते सभी बच्चियों को स्कूल से बाहर निकाल लिया गया. जिस कारण बड़ी घटना घटना से बच गयी.

सभी बच्चियों को भेजा गया अस्पताल:इधर, घटना के बाद स्कूल की शिक्षिकाओं ने इसकी सूचना अस्पताल प्रबंधन और अपने अधिकारियों को दी. सूचना मिलते ही अस्पताल प्रबंधन के द्वारा स्कूल में एंबुलेंस भेजा गया और सभी घायल बच्चियों का अस्पताल ले जाकर इलाज कराया गया. इनमें करंट की शिकार हुई छात्र रीमा कुमारी, सपना कुमारी और चांदनी कुमारी को प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेजा गया. जबकि मामूली रूप से घायल लड़कियों का इलाज बालूमाथ में किया गया.

स्कूल की वार्डन शिखा कुमारी ने बताया कि स्कूल में पढ़ाई चल रही थी. इसी दौरान अचानक हाई वोल्टेज होने के कारण पंखा जल गया और पूरे कमरे में धुआं फैल गया. उन्होंने कहा कि इस दौरान स्कूल में भगदड़ का माहौल बन गया. कक्षा से बाहर निकलने के दौरान धक्का मुक्की में कुछ लड़कियों को मामूली चोट लगी है. वहीं करंट के कारण कुछ छात्राएं नर्वस भी हो गई हैं.

बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप:स्थानीय लोगों का आरोप है कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण ही इतनी बड़ी घटना घटी. लोगों ने बताया कि कस्तूरबा गांधी विद्यालय के ट्रांसफार्मर के पास से ही 11 केवीए का तार गुजरता है. यह तार एक पेड़ की टहनियों से लगातार टकरा रहा था. पेड़ की कहानियों से टकराने के कारण ही तार टूट गया और सीधे कस्तूरबा गांधी विद्यालय के बिजली कनेक्शन वाले तार पर जा गिरा. जिससे पूरे विद्यालय में हाई वोल्टेज करंट दौड़ गया. स्थानीय लोगों क्या कहना है कि यह तो भगवान का शुक्र रहा कि हाई वोल्टेज करंट का संपर्क स्कूल के कनेक्शन वाले तार से थोड़ी देर में ही कट गया. वरना स्थिति अत्यंत गंभीर हो जाती.

Last Updated : Sep 29, 2023, 6:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details