लातेहारः भाषा की मर्यादा टूटना आज की राजनीति में आम बात हो गई है. अति उत्साह में कई बार राजनीतिक दल के नेता ऐसी भाषा का प्रयोग कर देते हैं जो मर्यादा के विपरीत होता है. झारखंड में भारत जोड़ो अभियान के दूसरे चरण में गुरुवार को लातेहार में कार्यक्रम के दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए भी उन्होंने अमर्यादित भाषा का उपयोग किया और उन्हें मदारी बताया (Subodh Kant Sahay indecent remarks on PM).
इसे भी पढ़ें- झारखंड में प्रमंडल स्तरीय भारत जोड़ो यात्रा, लातेहार जिला मुख्यालय से शुरू हुआ कार्यक्रम
कांग्रेस का प्रमंडल स्तरीय भारत जोड़ो यात्रा कार्यक्रम का आयोजन लातेहार जिला मुख्यालय में किया (Bharat Jodo Yatra in Latehar) गया. इस दौरान कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने देश में बढ़ी महंगाई के संबंध में बोल रहे थे. इसी संबोधन के दौरान उन्होंने देश की स्मृति ईरानी पर कटाक्ष किया. उन्होंने कार्यकर्ताओं से पूछा कि महंगाई को लेकर वो थी, जो पहले नाटक करती थी? इस पर कार्यकर्ताओं ने देश की एक महिला केंद्रीय मंत्री का नाम बताया. उन्होंने कहा कि महंगाई बढ़ी थी तो बड़ा डायलॉग मारती थी, अब महंगाई चरम पर है तो कुछ बोल ही नहीं रही हैं.
कांग्रेस के वरीय नेता सह पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय प्रधानमंत्री पर भी किया कटाक्षः उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ भी जमकर कटाक्ष किए उन्होंने कहा कि आज देश एक मदारी के हाथ में है. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वह कई प्रधानमंत्री के साथ काम कर चुके हैं. देश में जब महंगाई बढ़ती थी तो प्रधानमंत्री से लेकर सभी नेता बेचैन हो जाते थे. ऐसा लगता था कि जनता को जाकर क्या मुंह दिखाएंगे? पर वर्तमान में जो प्रधानमंत्री है, उनको कुछ दिखाई ही नहीं देता है.
मीडिया पर भी उठाए सवालः पूर्व केंद्रीय मंत्री ने अपने संबोधन के दौरान मीडिया पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि वर्तमान में देश में मीडिया भी केंद्र के इशारे पर काम कर रही है. विपक्ष और जनता की आवाज उठाने वाला कोई बचा ही नहीं था. इसीलिए राहुल गांधी जनता के बीच जाकर अपनी बात रखने के लिए भारत जोड़ो यात्रा कर रहे हैं.
आज बोलने की आजादी खत्म हो गई हैः पूर्व मंत्री ने प्रधानमंत्री से लेकर मीडिया तक को कटघरे में खड़ा करते हुए जमकर बरसे. अंत में उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान समय में देश में बोलने की आजादी खत्म हो गई है. देश का संविधान खतरे में पड़ गया है. उसे बचाने के लिए भारत जोड़ो यात्रा किया जा रहा है.