लातेहारःपूर्व सीएम रघुवर दास ने कहा कि हेमंत सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त है. झारखंड की संपत्तियों को सोरेन परिवार ने सिर्फ लूटा (Hemant government looted property of Jharkhand) है. इसलिए ईडी पूछताछ के लिए बुलाई है. ईडी की कार्रवाई शुरू हुई है तो चोर लोग हल्ला मचा रहे हैं. गुरुवार को लातेहार के चंदवा में रघुवर दास कार्यकर्ता सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे.
यह भी पढ़ेंःईडी के नाम मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पत्र, जानिए सीएम ने क्या दी है सफाई
रघुवर दास पलामू जाने के दौरान चंदवा प्रखंड मुख्यालय में कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में उपस्थित हुए. समारोह को संबोधित करते हुए रघुवर दास ने कहा कि जिस जल जंगल जमीन की रक्षा और अबुआ राज के नाम पर हेमंत सोरेन ने झारखंड की आम आवाम को धोखा देकर सत्ता हासिल किया. उसी जल जंगल जमीन को लूटने का काम किया है. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार अंग्रेज हमारे देश की खनिज संपदा को लूटते थे, उसी तर्ज पर हेमंत सोरेन की सरकार भी झारखंड की संपत्तियों को लूट रही है. खनिज संपदा से जो राजस्व सरकारी खाते में जाने चाहिए थे. वह पैसे सोरेन परिवार के पास जा रहा है. उन्होंने कहा कि सोरेन परिवर से खनिज संपदाओं की चोरी की है.
रघुवर दास ने कहा कि हेमंत सरकार की चोरी पकड़ी गई और ईडी ने कार्रवाई शुरू की तो चोर लोग हल्ला मचा रहे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के आगमन के बाद कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. पूर्व विधायक प्रकाश राम और पूर्व विधायक हरि कृष्ण सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री के काफिले का अगवानी किया और रघुवर दास को माला पहनाकर स्वागत किया.