लातेहार: जिले में कोरोना से संक्रमित एक मरीज की मौत हो गई. कोरोना से संक्रमित यह जिले में पहली मौत है. मृतक बरवाडीह प्रखंड मुख्यालय का रहने वाला था. वह 3 दिन पहले लातेहार स्थित कोविड-19 केयर सेंटर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था.
दरअसल बरवाडीह प्रखंड मुख्यालय निवासी लगभग 65 साल के शख्स को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद, इलाज के लिए लातेहार कोविड-19 केयर सेंटर में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. लातेहार के प्रभारी सिविल सर्जन डॉक्टर एसके सिंह ने बताया कि उक्त मरीज को 3 दिन पहले कोविड-19 केयर सेंटर में भर्ती किया गया था. उसकी स्थिति ठीक नहीं थी. इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई. उन्होंने कहा कि मरीज का अंतिम संस्कार करने की तैयारी आरंभ कर दी गई है. कोरोना वायरस को लेकर बनाए गए नियम के अनुसार उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
रांची से आने के बाद बिगड़ी थी तबीयत
बताया जाता है कि उक्त मरीज कुछ दिन पहले रांची से वापस बरवाडीह लौटे थे. इसके बाद उनकी तबीयत खराब हो गई थी. कोरोना वायरस के लक्षण पाए जाने के बाद बरवाडीह में ही उनकी कोविड-19 की जांच की गई. जिसमें वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे. इसके बाद उन्हें लातेहार कोविड-19 सेंटर में भर्ती कराया गया था.
डायबिटीज से थे पीड़ित
मरीज डायबिटीज से पीड़ित थे. डायबिटीज का इलाज भी उनका चल रहा था. हालांकि कोविड-19 केयर सेंटर में इलाज के दौरान उनकी डायबिटीज ज्यादा बढ़ी हुई नहीं थी.